इजरायली रक्षा मंत्री को पीएम नेतन्याहू ने किया बाहर, ईरान के साथ युद्ध के बीच बड़ा फैसला
Iran-Israel War: ईरान-इजरायल युद्ध के बीच पीएम नेतन्याहू ने बड़ा फैसला लिया है. पीएम नेतन्याहू ने इजरायली के रक्षा मंत्री को बाहर कर दिया है. रक्षा मंत्री योआव गैलेंट देश के लोकप्रिय मंत्री में से एक हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने योआव गैलेंट को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है.
कई बार हुए थे मतभेद
गाजा में जारी युद्ध के दौरान इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री गैलेंट के बीच कई बार मतभेद हुए थे. इन मतभेदों के बीच भी पीएम ने रक्षा मंत्री को बर्खास्त करने से परहेज किया था. पीएम नेतन्याहू ने पिछले साल मार्च में जब गैलेंट को बर्खास्त करने का प्रयास किया था तो उनके इस कदम के खिलाफ देश में प्रर्दशन हुआ था.
इजरायल काट्ज बनेंगे नए रक्षा मंत्री
गैलेंट, जो लिकुड पार्टी के भीतर लंबे समय से प्रतिद्वंद्वी थे, उनकी जगह इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल काट्ज लेंगे. इजराइली मीडिया के मुताबिक इजरायल काट्ज की जगह बिना पोर्टफोलियो वाले मंत्री गिदोन सार को विदेश मंत्री बनाया जाएगा.
עדכון חשוב ממני אליכם >> pic.twitter.com/YlpNkaljRb
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) November 5, 2024
टाइम्स ऑफ इजरायल ने प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान का हवाला देते हुए बताया है कि नेतन्याहू ने गैलेंट को सूचित किया है कि ‘रक्षा मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल इस पत्र की प्राप्ति के 48 घंटे बाद समाप्त हो जाएगा. रक्षा मंत्री के रूप में आपकी सेवा के लिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं.’
विश्वास टूटने पर लिया फैसला
इजराइली मीडिया के मुताबिक, नेतन्याहू ने एक वीडियो बयान में कहा, ‘युद्ध के पहले महीनों में विश्वास था और बहुत उपयोगी काम हुआ था लेकिन आखिरी महीनों के दौरान मेरे और रक्षा मंत्री के बीच यह विश्वास टूट गया. मैंने इन अंतरालों को पाटने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन वे बढ़ते गए.’
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में भी बुलडोजर एक्शन की तैयारी, आतंकियों के लिए LG का बड़ा प्लान
पीएम ने बताया कि युद्ध के प्रबंधन पर दोनों असहमत थे और आरोप लगाया कि गैलेंट ने ऐसे बयान दिए और ऐसी कार्रवाइयां की जो कैबिनेट के फैसलों के विपरीत थीं. गैलेंट पर परोक्ष रूप से इजरायल के दुश्मनों की सहायता करने का भी आरोप है. नेतन्याहू ने कहा कि हमारे दुश्मनों ने इससे बहुत लाभ उठाया है.
पीएम नेतन्याहू ने आगे बताया कि कई कैबिनेट और सरकार के सदस्य उनसे सहमत हैं कि यह जारी नहीं रह सकता। ऐसे में मैंने आज रक्षा मंत्री का कार्यकाल समाप्त करने का फैसला किया.’
क्या बोले गैलेंट
पद से हटाने के बाद, गैलेंट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इजरायल की सुरक्षा हमेशा उनके जीवन का मिशन रहेगा. उनकी बर्खास्तगी के तीन कारण थे – हरेदी लोगों को आईडीएफ में शामिल करने की आवश्यकता, गाजा से बंधकों को वापस लाने की अनिवार्यता, और 7 अक्टूबर के हमास आतंक और परिणामी संघर्ष में राज्य जांच आयोग की आवश्यकता.
I salute Israel’s fallen troops and their families, our wounded veterans, the hostages and their families, all of the IDF’s troops and security forces.
I trust you and salute you. pic.twitter.com/7BuM2v8fyT
— יואב גלנט – Yoav Gallant (@yoavgallant) November 5, 2024
गैलेंट ने आगे बताया कि गठबंधन का हिस्सा अति-रूढ़िवादी हरेदी पार्टियों ने कानून पारित नहीं होने पर गठबंधन को गिराने की धमकी दी है. कानून ने हरेदी पुरुषों को युद्ध में भाग लेने से छूट दी.