इलेक्ट्रिक स्कूटर में बम लगाकर रूस के न्यूक्लियर चीफ को उड़ाया, यूक्रेन सिक्योरिटी सर्विस ने ली जिम्मेदारी
Russia: मंगलवार, 17 दिसंबर को रूस के न्यूक्लियर चीफ इगोर किरिलोव (Nuclear Chief Igor Kirillov) की मॉस्को (Moscow) में हुए एक ब्लास्ट में मौत हो गई है. BBC के मुताबिक जनरल किरिलोव अपने अपार्टमेंट से बाहर निकल रहे थे. तभी उनसे थोड़ी दूर में पार्क एक स्कूटर में ब्लास्ट हो गया. इसमें किरिलोव के साथ-साथ उनका अस्टिटेंट भी मारा गया है.
जनरल किरिलोव के मौत को लेकर न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि यूक्रेन के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि यह धमाका यूक्रेन (Ukraine) ने कराई है. वहीं यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक किरिलोव की हत्या यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस (SBU) ने कराई है.
धमाके में 300 ग्राम TNT का इस्तेमाल
इलेक्ट्रिक स्कूटर में हुआ यह बम ब्लास्ट मॉस्को के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन (President’s House Kremlin) से सिर्फ 7 किमी दूर हुआ है. जैसे ही इस धमाके में जनरल के मौत की खबर सामने आई तो वैसे रूस की जांच एजेंसी ने अपनी जांच शुरू कर दी. रूस की जांच एजेंसी ने बताया है कि धमाके के लिए 300 ग्राम TNT का इस्तेमाल किया गया था. रूस ने आपराधिक हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
बता दें, अप्रैल 2017 में जनरल किरिलोव को न्यूक्लियर फोर्सेस का चीफ बनाया गया था. वे रूस के रेडिएशन, केमिकल और जैविक हथियार जैसे विभागों के चीफ रह चुके थे. किरिलोव पर इसी साल अक्टूबर में ब्रिटेन ने इगोर पर बैन लगाते हुए उन पर यूक्रेन में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की निगरानी का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ या लोकतंत्र पर बड़ा खतरा? अखिलेश ने सरकार से किए कई तीखे सवाल
पहले भी हुई हत्या
आपको बता दें, 12 दिसंबर 024 को मॉस्को में ही रूस के मिसाइल एक्सपर्ट मिखाइल शेतस्की (Missile Expert Mikhail Shetsky) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. शेतस्की रूसी मिसाइलों को मॉडर्नाइज करने में शामिल थे, जिन्हें यूक्रेन पर दागा जा रहा था. वहीं, इससे पहले 28 सितंबर, 2024 को मॉस्को के कोलोमा शहर में ड्रोन स्पेशलिस्ट कर्नल एलेक्सी कोलोमीतसेव (Drone Specialist Colonel Alexey Kolomeytsev) मृत पाए गए थे.