शपथ के बाद Trump ने बदले बाइडेन सरकार के फैसले, जानें America के नए President के 10 बड़े एक्शन

President Donald Trump: ट्रंप ने अपने 30 मिनट के भाषण में कहा, 'अमेरिका का स्वर्ण युग अभी शुरू हो रहा है...' ट्रंप ने अपने भाषण में ही कई बड़े फैसले रद्द करने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा- 'आज से अमेरिका सरकार की आधिकारिक नीति होगी कि सिर्फ दो जेंडर होंगे-पुरुष और महिला.
President Donald Trump

ट्रंप ने अपने भाषण में पूर्व सरकार के कई बड़े फैसले रद्द करने का ऐलान किया

President Donald Trump: सोमवार, 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली. इस दौरान ट्रंप की तैयार की गई आर्मी ने भी अपने-अपने पद की शपथ ली. भारतीय समयानुसार ट्रंप का शपथ ग्रहण सोमवार रात 10:30 बजे अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में हुआ. अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के जज जॉन रॉबर्ट्स ने सभी को शपथ दिलाई. इसके बाद ट्रंप ने लगभग 30 मिनट का भाषण दिया.

ट्रंप ने अपने 30 मिनट के भाषण में कहा, ‘अमेरिका का स्वर्ण युग अभी शुरू हो रहा है. इस दिन से हमारा देश फिर समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में इसका सम्मान किया जाएगा… न्याय के तराजू को फिर संतुलित किया जाएगा. हम फिर से अमेरिका को महान बनाएंगे.’

ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जितने के बाद से ही ये खबरें आने लगी थी कि वो पद संभालते ही पूर्व सरकार के कई बड़े फैसले पलट देंगे. और हुआ भी ऐसा ही. अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में ही कई बड़े फैसले रद्द करने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा- ‘मैं सभी सरकारी सेंसरशिप को तुरंत रोकने और अमेरिका में अभिव्यक्ति की आजादी को वापस लाने के लिए एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन करूंगा. आज से अमेरिका सरकार की आधिकारिक नीति होगी कि सिर्फ दो जेंडर होंगे- पुरुष और महिला. यानी ट्रांसजेंडर को मान्यता नहीं मिलेगी.’

इतना ही नहीं ट्रंप ने पूर्व की बाइडेन सरकार के 78 बड़े फैसलों को रद्द करते हुए WHO की सदस्यता से अमेरिका के बाहर निकलने सहित 10 ऐसे निर्णय लिए हैं जो ट्रंप की सरकार की नीतियों को दिखा रहा है.

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 10 बड़े एक्शन

  1. कैपिटल हिल पर हमले के 1500 दोषियों को मिली माफी: डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर हुए हमले के दोषी 1500 लोगों को माफी दे दी है.
  2. सरकार के लिए अमेरिकी में सिर्फ 2 जेंडर: ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि अमेरिकी सरकार के लिए सिर्फ दो जेंडर होंगे पुरुष और महिला. सभी सरकारी सेंसरशिप को तुरंत रोकने और अमेरिका में अभिव्यक्ति की आजादी को बहाल करने के लिए एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन करूंगा.

यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR समेत यूपी-बिहार में कोहरे का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा MP-छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल

  1. मेक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी का ऐलान: अमेरिका में प्रवासियों की बढ़ती संख्या एक बड़ा मुद्दा है. जिसे लेकर ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको के बॉर्डर (दक्षिणी बॉर्डर) पर इमरजेंसी लागू करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि यहां से होने वाली सभी अवैध एंट्री पर रोक लगाई जाएगी. ट्रंप ने पहले ही इस बॉर्डर पर दीवार बनाने की बात कही है.
  2. पनामा नहर वापस लेंगे ट्रंप: पनामा देश को अमेरिका ने पनामा नहर को साल 1999 में गिफ्ट किया था. मगर अब इस नहर पर चीन का कब्जा हो गया है. यहां अमेरिकी जहाजों को ज्यादा टैक्स भी देना पड़ता है. यहीं कारण है कि ट्रंप ने इसे वापस छीनने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस नहर की वजह से हमारे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया गया है. इसे कभी गिफ्ट के तौर पर पनामा देश को नहीं दिया जाना चाहिए था.
  1. मंगल ग्रह पर भेजे जाएंगे अंतरिक्ष यात्री: टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क कई बार धरती के अलावा अन्य ग्रहों पर नई इंसानी बस्तियां बसाने की बात कह चुके हैं. अब ट्रंप ने कहा कि अमेरिका मंगल ग्रह पर भी अपना झंडा गाड़ने का ऐलान किया है. जिसके लिए मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजा जाएगा.
  2. इलेक्ट्रिक वाहन की अनिवार्यता समाप्त: ट्रंप ने अमेरिका में इलेक्ट्रिक वाहन की अनिवार्यता समाप्त करने को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ग्रीन न्यू डील को समाप्त कर देगी. ग्रीन न्यू डील में क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने की बात की गई है.
  1. WHO से अमेरिका बाहर: ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अमेरिका को बाहर करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर साइन कर दिया है.
  2. मेक्सिको की खाड़ी का बदलेगा नाम: मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करने का ऐलान भी ट्रंप ने किया है. उन्होंने पहले भी कहा है कि अमेरिका की खाड़ी का नाम ज्यादा अच्छा लगता है, यही नाम रखना सही है.
  1. अन्य देशों पर लगेगा टैरिफ: राष्ट्रपति ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद ऐलान किया है कि अब दूसरे देशों पर टैरिफ लगाया जाएगा. हमारे देश की सरकार अब दूसरे देशों को अमीर नहीं बनाएगी, अपने देश के लोगों को अमीर बनाने के लिए अन्य देशों पर टैरिफ और टैक्स लगाए जाएंगे.
  2. अमेरिका में जन्म से मिलने वाला नागरिकता खत्म: ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान ये भी किया है कि अब अमेरिका में जन्म लेने वालों को मिलने वाले नागरिकता को खत्म कर दिया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें