US Election: डोनाल्ड ट्रंप को 246 सीटों पर बढ़त, जीत से कुछ सीट की दूरी, 210 पर कमला हैरिस

US Election: अमेरिका में 50 में से 41 राज्यों के रिजल्ट सामने आ गए हैं. इनमें 26 में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और 15 में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को जीत मिली है. राष्ट्रपति चुनाव के बीच ट्रंप 246 पर आगे चल रहे हैं. वहीं, कमला हैरिस ने वापसी करते हुए 210 इलेक्ट्रोल वोट्स पर वापसी की है.
Donald Trump or Kamala Harris

Donald Trump or Kamala Harris

US Election: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग जैसे जैसे ख़तम हो रही है, वैसे वैसे रिजल्ट भी सामने आते जा रहे हैं. अमेरिका में 50 में से 42 राज्यों के रिजल्ट सामने आ गए हैं. इनमें 26 में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और 15 में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को जीत मिली है. राष्ट्रपति चुनाव के बीच ट्रंप 246 पर आगे चल रहे हैं. वहीं, कमला हैरिस ने वापसी करते हुए 210 इलेक्ट्रोल वोट्स पर वापसी की है. ट्रंप जीत से केवल 34 इलेक्ट्रोल वोट्स पीछे चल रहे हैं.

अमेरिका के चुनावी नतीजों में कोई बड़ा उलट फेर नहीं हुआ है. डेमोक्रेट्स के वफादार ब्लू स्टेट ने कमला को जीत दिलाई है। जबकि, रिपब्लिकन पार्टी के वफादार रेड स्टेट से डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली है. जब तक 7 स्विंग स्टेट का नतीजा नहीं आएगा तब तक कोई पार्टी जीत का दावा नहीं कर सकती.

स्विंग स्टेट वे राज्य हैं जहां दोनों पार्टियों के बीच वोट का मार्जिन काफी कम रहता है. ये किसी भी तरफ जा सकते है. इन राज्यों में 93 सीटें हैं. अब तक इनमें से 1 नॉर्थ कैरोलिना में ट्रम्प जीत चुके हैं. न्यू यॉर्क टाइम्स के मुताबिक बचे हुए 7 में से 4 राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप लीड कर रहे हैं.

एडिसन रिसर्च के अनुसार, जॉर्जिया में अनुमानित 61.7 प्रतिशत वोट पड़े. रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप इसमें से 52.7 प्रतिशत वोट हासिल करने में कामयाब रहे जबकि डेमोक्रेटिक कैंडीडेट कमला हैरिस को 46.7 प्रतिशत वोट मिले.

सीएनएन के अनुसार, डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के इलिनोइस में जीतने का अनुमान है, जहां 19 इलेक्टोरल वोट हैं, साथ ही वह रोड आइलैंड में भी जीत सकती हैं, जहां 4 इलेक्टोरल वोट हैं. उनके न्यूयॉर्क में भी जीतने का अनुमान है, जहां 28 वोट हैं.

यह भी पढ़ें: 76 रु फीस में गाया था सलमान खान की फिल्म में गाना, सास हुई थी नाराज, शारदा सिन्हा के गीतों के बिना अधूरा है छठ पर्व

जीत के 40 सीट्स दूर ट्रंप

अमेरिका के 50 राज्यों में 538 इलेक्टोरेल वोट्स यानी सीटों के लिए वोटिंग शुरू है. राष्ट्रपति चुनाव के साथ ही अमेरिकी संसद के दोनों सदनों सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के भी चुनाव हुए हैं. इनमें भी ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन को बढ़त मिली हुई है. इस चुनाव में अगर ट्रंप जीतते हैं तो वह 4 साल बाद व्हाइट हाउस पहुंचेंगे.

ट्रम्प 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रहे थे. वहीं, अगर कमला हैरिस इस चुनाव को जीततीं हैं तो वे पहली महिला राष्ट्रपति बन इतिहास रच देंगी. वे फिलहाल अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं.

 

ज़रूर पढ़ें