US Election: डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के राष्ट्रपति, जीत पर ट्रंप ने कहा- असंभव को संभव कर दिखाया, कमला हैरिस को दी मात,
US Election:अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को चुनाव में मात दे दिया है. अमेरिका के 50 राज्यों से आए रिजल्ट में 29 राज्यों में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने बजी मारी है. वहीं 16 में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को जीत मिली. राष्ट्रपति चुनाव के बीच ट्रंप 270 का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, कमला हैरिस ने चुनाव के नतीजों के बीच दो बार वापसी के बाद भी जीत नहीं पाई.
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने पर ट्रंप ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने वह कर दिखाया है जो असंभव था. हमने असंभव को संभव कर दिखाया है.
ट्रंप ने की एलन मस्क की तारीफ
राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की जमकर तारीफ की. ट्रंप ने कहा, ‘आज एक सितारे का जन्म हुआ है. ये एक ऐसी राजनीतिक जीत है, जो अमेरिका ने इससे पहले कभी नहीं देखी थी. मैं हर दिन और अपनी आखिरी सांस तक आपके लिए लड़ूंगा. मैं तब तक नहीं रुकूंगा, जब तक हमारे बच्चों के लिए वो सुरक्षित, मजबूत और सक्षम अमेरिका न बना दूं, जिसके वो लायक हैं. अब हम कोई युद्ध नहीं होने देंगे.’
ट्रंप 277, हैरिस 226
ट्रंप को इस चुनाव के दौरान कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. राष्टपति चुनाव की घोषणा के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला भी हुआ था. लेकिन इसके बावजूद भी अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में वह पीछे नहीं हटे. उन्होंने जम कर चुनाव में सभाएं और रैलियां की. जो बाइडेन ने ट्रंप के समर्थकों को कचड़ा भी बताया था. लेकिन इन सब के बाद भी ट्रंप ने 277 इलेक्टोरल वोट्स से जीत हासिल की है. वहीं, कमल हैरिस की बात करें तो उन्हें 226 इलेक्टोरल वोट्स मिले हैं.
पीएम मोदी ने दी बधाई
ट्रंप की जीत पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है. मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं. आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें.
यह भी पढ़ें: 76 रु फीस में गाया था सलमान खान की फिल्म में गाना, सास हुई थी नाराज, शारदा सिन्हा के गीतों के बिना अधूरा है छठ पर्व
ट्रंप ने पत्नी का किया सुक्रिया
ट्रंप ने पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में अपना विजय भाषण देते हुए अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप और परिवार को धन्यवाद दिया. ट्रंप ने कहा, ‘यह एक राजनीतिक जीत है जिसे हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखा है. मैं आपके 47वें राष्ट्रपति और आपके 45वें राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए अमेरिकी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं.’