US Election: ट्रंप या कमला हैरिस, किसके हाथ सत्ता की चाभी? अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव आज

US Election: अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए 5 नवंबर को सुबह 7 बजे से 9 बजे (यूएस समय) के बीच मतदान केंद्र खुल जाएंगे. वहीं भारतीय समय के मुताबिक 5 नवंबर की शाम लगभग 4.30 बजे से मतदान शुरू होंगे जो अगले दिन 6 नवंबर की सुबह 6.30 बजे तक चलेंगे.
Donald Trump or Kamala Harris

Donald Trump or Kamala Harris

US Election: यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग कुछ घंटों में शुरू होने वाला है. इस चुनाव का इंतजार न केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया को बेसब्री से है. में जीत इसकी होगी यह सबसे बड़ा सवाल है. भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिकी की पहली ब्राउन महिला राष्ट्रपति बनेंगी या 2020 में जो बाइडन से मिली हार के बाद डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में वापसी करते हैं?

कब से शुरू होगी वोटिंग

अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए 5 नवंबर को सुबह 7 बजे से 9 बजे (यूएस समय) के बीच मतदान केंद्र खुल जाएंगे. वहीं भारतीय समय के मुताबिक 5 नवंबर की शाम लगभग 4.30 बजे से मतदान शुरू होंगे जो अगले दिन 6 नवंबर की सुबह 6.30 बजे तक चलेंगे.

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में दोनों ही उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इन्होंने कई राज्यों में जोरदार रैलियां की हैं. जिससे वोटर्स उनकी ओर जाए. अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए 7.5 करोड़ से ज्यादा लोग पहले ही वोट डाल चुके हैं. यह संख्या 2020 में पड़े कुल वोटों का लगभग आधा है.

इधर, रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस चुनाव प्रचार के आखिरी समय में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. आखिरी समय में वह अमेरिका के महत्वपूर्ण राज्यों का दौरा कर रहे हैं. रविवार को कमला मिशिगन में थीं. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप नॉर्थ कैरोलिना, पेंसिलवेनिया और जॉर्जिया में चुनावी सभाओं को संबोधित किए थे.

फाइनल सर्वे में कहीं कमला तो कहीं ट्रंप आगे

अमेरिका की सबसे बड़ी मीडिया न्यूयॉर्क टाइम्स/सिना पोल से पता चलता है कि पेंसिलवेनिया में ट्रंप और हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला रहेगा. दोनों को 48 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, फाइव थर्टी एट के नेशनल पोल्स ट्रैकर के मुताबिक कमला हैरिस, डोनाल्ड ट्रंप से 1 प्रतिशत आगे चल रही हैं. हालांकि, अब यह बढ़त कम होती जा रही है, जिससे ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि दोनों में से किसी के भी जीतने की प्रबल संभावना है.

यह भी पढ़ें: अनिल विज का बड़ा दावा, कहा- ‘प्रशासन ने मेरी जान लेने की कोशिश की… जिससे चुनाव बर्बाद हो जाए’

ताजा सर्वेक्षणों के मुताबिक राष्ट्रपति चुनने के लिए मुख्य राज्यों में कमला और ट्रंप के बीच मुकाबला बेहद करीबी होता जा रहा है.इन राज्यों में उम्मीदवारों की बढ़त लगातार बदल रही है. मुख्य राज्यों में अमेरिका का पेंसिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया, मिशिगन, एरिज़ोना, विस्कॉन्सिन और नेवादा शामिल हैं.

फाइव थर्टी एट के डेली ट्रैकर के अनुसार मिशिगन और विस्कॉन्सिन में कमला को बढ़ता ज्यादा है.उनको लगभग 0.8 अंक और 0.6 अंक आगे बढ़ रही हैं. वहीं, दूसरी ओर एरिज़ोना में ट्रंप की बढ़त बढ़ी है.

ज़रूर पढ़ें