Jharkhand: चुनाव में जीतने के बाद अब रविवार को JMM प्रमुख हेमंत सोरेन गवर्नर ने मुलाकात करने जाएंगे. जहां वह राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
बीजेपी ने इस चुनाव में रोटी, बेटी और माटी के मुद्दे को उठाया था, जिसमें मुख्य रूप से बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ आक्रामक प्रचार किया गया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे को बार-बार उठाया और दावा किया था कि हेमंत सोरेन सरकार राज्य की अस्मिता और सुरक्षा को बचाने में विफल रही है.
हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने भी सियासत में कदम रखा. उन्होंने गांडेय सीट से उपचुनाव लड़ा और विधानसभा पहुंचीं. कल्पना के आने से हेमंत सोरेन की राजनीति को और मजबूती मिली.
By-Election Result: बिहार के सभी 4 सीटों पर NDA की जीत हुई है. इसके साथ ही पंजाब के 4 विधानसभा सीटों में से 3 पर AAP की जीत हुई है. पंजाब के 1 सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है.
महाराष्ट्र में महायुति की आंधी तो झारखंड में हेमंत सोरेन का जादू चला है. महाराष्ट्र में महायुति की ऐसी आंधी आई कि महाविकास अघाड़ी कहीं नहीं टिक पाया और चारों खाने चित हो गया.
Exit Poll: बुधवार को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की वोटिंग समाप्त हो गई. महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे. मगर उससे पहले एग्जिट पोल्स सामने आ चुके हैं.
Jharkhand: झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने JMM पर गंभीर आरोप लगाया है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने JMM पर आरोप लगाते हुए कहा- झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन के भाई खुलेआम पैसे बांट रहे हैं. चुनाव आयोग पंगु बना है.
महाराष्ट्र की 288 विधासभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग हुई है. वहीं, झारखंड की बची 38 विधासभा सीटों पर भी मतदान खत्म हो गया है.
Jharkhand Election: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने योगी के नारे पर बयान दिया है. उन्होंने सीएम योगी के नारे का जवाब नारे से दिया है. अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नैरा दिया है कि 'डर गए तो मर गए'.
Rahul Gandhi Helicopter: शुक्रवार 15 नवंबर, राहुल गांधी झारखंड के गोड्डा पहुंचे थे. यहां उन्होंने जनसभा की और भाजपा पर जम कर बरसे. लेकिन जैसे ही राहुल अपने हेलीकॉप्टर में बैठ दूसरे जनसभा की ओर निकले वह उड़ा ही नहीं. उनके चॉपर को रोक दिया गया.