Rajya Sabha Elections: बीजेपी ने प्रदीप वर्मा पर लगाया दांव, झारखंड से बनाया राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार

Rajya Sabha Elections: बीजेपी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि केंद्रीय चुनाव समिति ने झारखंड में होने वाले आगामी राज्यसभा के चुनाव हेतु प्रदीप वर्मा के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है.
Rajya Sabha Elections

प्रदीप वर्मा

Rajya Sabha Elections: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने झारखंड में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए डॉ. प्रदीप वर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने झारखंड में होने वाले आगामी राज्यसभा के चुनाव हेतु प्रदीप वर्मा के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है.

ये भी पढ़ेंः आंध्र प्रदेश में 6 साल बाद आए BJP-TDP एक साथ, लोकसभा चुनाव के लिए चंद्रबाबू नायडू का बड़ा दावा- NDA करेगी क्लीन स्वीप

बता दें कि डॉ. प्रदीप वर्मा बीजेपी के महासचिव हैं. उन्होंने प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद पार्टी के प्रति आभार व्यक्त किया है. वर्मा ने X पर लिखा, ”मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी, मा. गृह मंत्री श्री अमित शाह जी, मा. प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी, मा. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रभारी श्री एलके बाजपेयी जी, मा. क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री नागेंद्र जी, मा. प्रदेश संगठन महामंत्री श्री करमवीर जी एवं अन्य शीर्ष और प्रदेश नेतृत्व का हार्दिक आभार, धन्यवाद.”

21 मार्च को होगा चुनाव

कांग्रेस के प्रसाद साहू और भाजपा के समीर उरांव 3 मई को अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. जिससे इन पदों को भरने के लिए दोबारा चुनाव कराना आवश्यक हो गया है. जानकारी के मुताबिक, झारखंड से राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव 21 मार्च को होगा. एक अधिकारी ने बताया कि झारखंड विधानसभा परिसर में 21 मार्च की सुबह नौ बजे मतदान शुरू होगा, जो शाम चार बजे तक चलेगा. वहीं, मतों की गिनती उसी दिन शाम पांच बजे का जाएगी.

सरफराज अहमद को टिकट देगी JMM!

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की ओर सरफराज अहमद का नाम रेस में आगे हैं. बता दें कि अहमद ने पिछले दिनों विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. भाजपा ने आरोप लगाया था कि अहमद को इस्तीफा दिलवाया गया है ताकि हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकें.

ज़रूर पढ़ें