Lok Sabha Election: बंगाल के बाद अब झारखंड में इंडी गठबंधन में टूट, CPI ने 8 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का किया ऐलान
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं. बंगाल में टीएमसी के बाद अब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने झारखंड में विपक्षी गठबंधन ‘इंडी’ से अलग होने को लेकर जानकारी दी है. सीपीआई ने बयान देते हुए कहा कि वह राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से आठ सीट पर अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लोकसभा में झारखंड से भाकपा का कोई सदस्य नहीं है. पार्टी के इस फैसले पर अधिक जानकारी देते हुए भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा, ‘हमने अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
महेंद्र पाठक ने आगे यह भी कहा कि भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नाम ऐलान कर दिया है, लेकिन कांग्रेस और ‘महागठबंधन’ की ओर से अभी तक सीट बंटवारे को लेकर भी कोई बातचीत नहीं हुई है. ऐसे में हमने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.’ उन्होंने कहा कि यह निर्णय यहां पार्टी की राज्य कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया. भाकपा रांची, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू, गिरिडीह, दुमका और जमशेदपुर यानी की कुल आठ लोकसभा सीटों पर अपनी उम्मीदवार उतारेगी.
ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Elections: बीजेपी ने प्रदीप वर्मा पर लगाया दांव, झारखंड से बनाया राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार
16 मार्च के बाद उम्मीदवारों की घोषणा
इन आठ लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की सूची पर बात करते हुए भाकपा राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि उम्मीदवारों की घोषणा 16 मार्च के बाद की जाएगी.बता दें कि झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं. इनमें भाजपा के पास 11, आजसू के पास एक, जेएमएम के पास एक और कांग्रेस के पास 1 सीट है. हालांकि कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा हाल ही में बीजेपी में चली गई हैं.
कांग्रेस जारी कर चुकी है पहली लिस्ट
गौरतलब है कि विपक्षी गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. पार्टी ने पहली सूची में 39 सीट के लिए नाम का ऐलान किया. कांग्रेस की पहली लिस्ट में राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जैसे बड़े नाम शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सप्ताह में लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो सकता है. लेकिन उससे पहले देश का सियासी तापमान बढ़ चुका है.