Jharkhand CM: हेमंत सोरेन ने चौथी बार झारखंड के सीएम पद की शपथ ली, मंच पर नजर आए इंडी गठबंधन के दिग्गज नेता

Jharkhand CM: हेमंत ने चौथी बार झारखंड के सीएम पद की शपथ ली है. इस दौरान मंच पर इंडी गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे, लेकिन हेमंत ने अकेले सीएम पद की शपथ ली. हेमंत के मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में किया जाएगा.
Hemant Soren

हेमंत सोरेन ने चौथी बार झारखंड के सीएम पद की शपथ ली है.

Jharkhand CM: गुरुवार को JMM लीडर हेमंत सोरेन ने शाम 4.12 बजे सीएम पद की शपथ ली. हेमंत ने चौथी बार झारखंड के सीएम पद की शपथ ली है. इस दौरान मंच पर इंडी गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे, लेकिन हेमंत ने अकेले सीएम पद की शपथ ली.

हेमंत के मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में किया जाएगा. शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में हुआ. इसमें I.N.D.I.A. गठबंधन की 10 पार्टियों के 18 बड़े नेता शामिल हुए. राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, मंच पर उपस्थित रहे.

झारखंडी झुकते नहीं- हेमंत सोरेन

शपथ कार्यक्रम में आने से पगले हेमंत ने दोपहर 3 बजे पिता शिबू सोरेन से मुलाकात की और उनको अपने साथ समारोह स्थल लेकर पहुंचे. शपथ लेने से पहले हेमंत ने कहा- आज का दिन ऐतिहासिक होगा. हमारी एकता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है. हमें न विभाजित किया जा सकता है, न ही शांत किया जा सकता है. हम झारखंडी हैं, और झारखंडी झुकते नहीं है.

राज्यपाल ने सीएम हेमंत सोरेन को दी बधाई

सीएम पद की शपथ लेने के बाद राज्यपाल संतोष गंगवार ने हेमंत सोरेन को बधाई दी. हेमंत  के शपथ समाहरो के मंच पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और AAP नेता राघव चड्ढा मौजूद रहे. इनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी सांसद और लोकसभा नेता राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव भी दिखे. तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन भी हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने रांची पहुंचे.

JMM को मिले 34 सीट

23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव का रिजल्ट सामने आया था. जिसमें JMM लीड इंडी ब्लॉक ने 81 में से 56 सीटों पर जीत दर्ज की. इसमें JMM को 34, कांग्रेस को 16, राजद को 4 और माले की दो सीट हैं.

यह भी पढ़ें: Dargah Controversy: दरगाह विवाद पर चंद्रशेखर आजाद का बयान, बोले- ‘ये देश सभी का है… कोई मंदिर के नीचे बौद्ध मठ ढूंढने लगे तो..’

मंत्रिमंडल के विस्तार को टालने का कारण कांग्रेस के अंदर चल रहा रस्साकशी है. इस कारण मंत्रिमंडल का विस्तार टाल दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने मीडिया को बताया कि मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में होगा.

ज़रूर पढ़ें