महिलाओं को सम्मान राशि, किसानों के लिए MSP की गारंटी, झारखंड के लिए इंडी गठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र

Jharkhand Assembly Election 2024: इंडिया गठबंधन ने झारखंड में चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया. इसके साथ ही यहां इंडिया गठबंधन की एक संयुक्त प्रेस वार्ता भी आयोजित की गई.
Jharkhand Assembly Election 2024

झारखंड़ विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के जारी किया घोषणा पत्र

Jharkhand Assembly Election 2024: मंगलवार को रांची में सियासी जमावड़ा लगा. इंडिया गठबंधन के आला नेता राजधानी के निजी होटल में एक बड़ा कार्यक्रम किया. इस कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन ने झारखंड में चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया. इसके साथ ही यहां इंडिया गठबंधन की एक संयुक्त प्रेस वार्ता भी आयोजित की गई. इंडिया गठंबधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खगड़े, झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के साथ इंडिया ब्लॉक में शामिल अन्य दल के नेता भी मौजूद रहे.

इन सभी नेताओं ने इंडिया गठबंधन का घोषणा पत्र रिलीज किया. इस घोषणा पत्र में सात गारंटी दी गयी है. जिसमें 1932 आधारित खतियान, मंइंयां सम्मान, सामाजिक न्याय, खाद्य सुरक्षा, रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा, शिक्षा और किसान कल्याण की गारंटी दी गयी है.

ये भी पढ़ें- ‘जैसे औरंगजेब ने देश को लूटा, वैसे ही मंत्री आलमगीर ने झारखंड को’, कोडरमा में हेमंत सोरेन पर बरसे CM योगी

सीएम हेमंत ने चुनाव पर उठाया सवाल

इस संयुक्त प्रेस वार्ता को सबसे पहले सीएम हेमंत सोरेन ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन सरकार ने एक ऐसी लकीर खींची है जो अलग राज्य होने के बेहतरीन कार्य किया है. विपक्ष के षडयंत्रों का जवाब देते हुए हमने सरकार चलाया. हालांकि अभी एक महीने का कार्यकाल अभी बाकी है. आखिर क्या विकट परिस्थिति आई जो चुनाव कराना पड़ा. चुनाव आयोग के पास शक्तियां हैं इसका सम्मान करता हूं. आज दो चरण में चुनाव हो रहे हैं लेकिन इसस पहले पांच चरणों में चुनाव होते थे.

इंडिया गठबंधन की ये सात गारंटी

गारंटी 1932 आधारित खतियान की

1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण को संकल्पित.

गारंटी मंईयां सम्मान की

दिसंबर 2024 से मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत ₹2,500 की सम्मान राशि दी जाएगी.

गारंटी सामाजिक न्याय की

एसटी-28 प्रतिशत, एससी-12 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत एवं अल्पसंख्यक के हितों का संरक्षण करने हेतु संकल्पित. साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन हेतु संकल्पित.

गारंटी खाद्य सुरक्षा की

राशन वितरण 7 kg प्रति व्यक्ति किया जाएगा. साथ ही, गैस सिलेंडर राज्य के हर गरीब परिवार को ₹ 450 में दिया जाएगा.

गारंटी रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की

झारखण्ड के 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. ₹15 लाख तक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा.

गारंटी शिक्षा की

राज्य के सभी प्रखण्डों में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी. साथ ही, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा.

गारंटी किसान कल्याण की

धान के MSP को ₹2,400 से बढ़ाकर ₹3, 200 करने के साथ-साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरोंजी, साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें