Jharkhand Election: बाबूलाल मरांडी के खिलाफ INDIA ब्लॉक उतारेगा दो उम्मीदवार, धनवार सीट पर फ्रेंडली फाइट में किसका फायदा?
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया ब्लॉक ने आधिकारिक तौर पर अपने सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे की घोषणा कर दी है. जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) कुल 43 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. पहले चरण में जेएमएम 23 और दूसरे चरण में 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा. सीपीआई-एमएल के हिस्से तीन सीटें आई हैं. लेकिन धनवार में बीजेपी के बाबूलाल मरांडी के खिलाफ सीपीआई-एमएल और जेएमएम दोनों अपने-अपने उम्मीदवार उतारेंगे जिनके बीच दोस्ताना मुकाबला होगा.
महागठबंधन में सीट समझौते के तहत आरजेडी झारखंड में 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जेएमएम के बाद सबसे अधिक सीटें कांग्रेस के हिस्से में आई हैं. पार्टी 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. झारखंड में मंगलवार को नामांकन की आखिरी तारीख थी. 38 सीटों पर दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को 297 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को हुई और नाम वापसी के लिए 1 नवंबर तक का समय था.
ये भी पढ़ें- झारखंड बसपा प्रत्याशी ने असम CM के खिलाफ कोर्ट में की शिकायत, सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप
हेमंत के खिलाफ हेम्ब्रम लड़ेंगे चुनाव
भाजपा उम्मीदवार गमलीएल हेम्ब्रम ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ बरहेट विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद हेम्ब्रम ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ना एक चुनौती है लेकिन बरहेट की जनता ने इस चुनौती को स्वीकार करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग अभी भी सड़क और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
बीजेपी ने सोमवार को गमलीएल हेम्ब्रम को बरहेट से कैंडिडेट घोषित किया था. इससे पहले हेम्ब्रम ने 2019 का विधानसभा चुनाव AJSU की टिकट पर लड़ा था और वो चौथे स्थान पर थे. सोरेन साहिबगंज जिले के बरहेट (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं, उन्होंने 2019 का विधानसभा चुनाव बीजेपी नेता साइमन माल्टो को 25740 वोटों से हराया था. सोरेन ने 2019 का चुनाव दो जगहों दुमका और बरहेट से लड़ा था, बाद में उन्होंने दुमका की सीट छोड़ दी थी.
झारखंड में दो चरणों में होगा विधानसभा का चुनाव
झारखंड की 81 सीटों के लिए दो चरण में 13 और 20 नवंबर को चुनाव होना है, पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों पर 743 कैंडिडेट मैदान में हैं. बड़कागांव, जमशेदपुर पश्चिम और हटिया विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 28 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि खरसवां में सबसे कम 10 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.