Jharkhand Politics: कांग्रेस विधायकों की नाराजगी पर सीएम चंपई सोरेन बोले- ‘यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला, संकट की बात कोई नहीं’

Jharkhand Politics: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मौजूदा सरकार के कांग्रेस विधायकों की नाराजगी पर पहली प्रतिक्रिया दी है.
Champai Soren

सीाएम चंपई सोरेन के साथ अन्य

Jharkhand Politics: झारखंड के कांग्रेस विधायकों की नाराजगी अब गठबंधन के लिए मुसीबत बनती जा रही है. पार्टी के 12 विधायक दिल्ली में मौजूद हैं. विधायक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने के लिए दिल्ली आए हुए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की प्रतिक्रिया आई है.

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा, “गठबंधन के नेता के रूप में हम मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे.” कांग्रेस विधायकों की नाराजगी की अटकलों पर उन्होंने कहा, “यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है इसमें हमारा कुछ कहना नहीं है. संकट की बात कोई नहीं है. हमारा बहुत मजबूत गठबंधन है.”

सूत्रों की माने तो दोपहर में कांग्रेस विधायकों की पार्टी हाईकमान से मुलाकात हो सकती है. दरअसल, झारखंड में कांग्रेस के कुल 17 विधायक हैं, इसमें 4 विधायकों को मौजूद गठबंधन सरकार में मंत्री बनाया गया है. लेकिन उनके मंत्री बनाए जाने से बाकी विधायक नाराज बताए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी दिल्ली में मौजूद

विधायकों की नाराजी के बीच कांग्रेस हाईकमान भी एक्टिव हो गया है. पार्टी से नाराजगी के बीच सभी विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं. विधायकों के साथ सीएम चंपई सोरेन और झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद हैं. हालांकि उन्होंने विधायकों के नाराज होने की अटकलों को खारिज कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के लिए सिर दर्द बनी दिग्गजों की बागवत, अब मनीष तिवारी के BJP में जाने की अटकलें

गौरतलब है कि झारखंड में बीते सप्ताह ही मंत्रीमंडल विस्तार हुआ था. इस विस्तार के बाद उनके विभागों को बंटवारा हो गया था. लेकिन इसके बाद कांग्रेस के विधायकों की नाराजगी बढ़ी. जिसके बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के छोटे भाई और मंत्री बसंत सोरेन ने कांग्रेस विधायकों के साथ बात की लेकिन बात नहीं बनी.

बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री पद से बीते महीने के अंत में हेमंत सोरेन ने ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था. उनका इस्तीफा होने के बाद से ही राज्य में सियासी संकट जारी है. हालांकि चंपई सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद संकट के टलने की संभावना जताई जा रही थी.

ज़रूर पढ़ें