Jharkhand News: क्या पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को मिलेगी बेल? AG राजीव रंजन बोले- ‘ED की रिमांड खत्म, नहीं मांगी रिमांड, अब…’

Jharkhand News: एडवोकेट जनरल राजीव रंजन ने कहा है कि हम जल्द ही अपनी आपत्ति और जमानत याचिका दाखिल करेंगे.
Hemant Soren

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन

Jharkhand News: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को बीते दिनों ईडी ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्होंने पहले झारखंड हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत नहीं मिली और अदालत ने हाईकोर्ट जाने के लिए कहा था. इसके बाद पूर्व सीएम ने हाईकोर्ट का रुख किया था. लेकिन अब एडवोकेट जनरल राजीव रंजन की इसपर प्रतिक्रिया आई है.

एडवोकेट जनरल राजीव रंजन के बयान से बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या जल्द पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को बेल मिल जाएगी? राजीव रंजन ने कहा, ‘उनकी ईडी रिमांड खत्म हो गई है. अब ईडी ने कोई रिमांड नहीं मांगी है. अब वह आज से न्यायिक हिरासत में हैं. अब हम जल्द ही अपनी आपत्ति और जमानत याचिका दाखिल करेंगे.’

दरअसल, रांची की अदालत ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेने अभी तक ईडी की हिरासत में थे.रांची में विशेष धनशोधन निवारण अधिनियम अदालत (पीएमएलए) गुरुवार को पूर्व सीएम पेश हुए. इसके बाद उन्हें अदालत ने 22 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

31 जनवरी को हुए थे गिरफ्तार

अदालत में पेश करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेजा गया है. गौरतलब है कि ईडी ने बीते 31 जनवरी को जमीन घोटाले के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था. ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद हेमंत सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री बने.

ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Election 2024: BJP ने राज्यसभा चुनाव के लिए 28 में से 24 नए चेहरों को दिया मौका, कई केंद्रीय मंत्रियों को नहीं बनाया उम्मीदवार

गिरफ्तार किए जाने के बाद हेमंत सोरेन को दो फरवरी तक के लिए रिमांड पर भेज दिया गया था. इसके बाद अदालत ने उन्हें फिर से पांच दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद अब लगातार दूसरे बार ईडी की हिरासत में भेजा गया था.

ज़रूर पढ़ें