झारखंड में फिर सीएम योगी ने उठाया घुसपैठ का मुद्दा, बोले- राज्य के अस्तित्व पर है खतरा
Jharkhand Assembly Election: बुधवार को झारखंड में पीएम मोदी चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने JMM और Congress पर हमला करते हुए राज्य में घुसपैठियों को बसाने का आरोप लगाया था. अब गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने JMM पर आरोप लगाया है. योगी ने आरोप लगाया कि झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा नीत गठबंधन की सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों और अवैध रोहिंग्या प्रवासियों को बसाया है. जिस कारण राज्य के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा हो गया है.
“They want to turn Jharkhand into den of naxals”: CM Yogi attacks Congress, RJD, JMM
Read @ANI story | https://t.co/xDt4Uz3bnn#JharkhandElectons #YogiAdityanath #Naxalism #Congress #JMM pic.twitter.com/yl5XDlm4HD
— ANI Digital (@ani_digital) November 14, 2024
सीएम योगी गुरुवार को झारखंड के धनबाद में एक रैली करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए दावा किया कि विधानसभा चुनाव के तहत झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
नक्सलियों का गढ़ बना रही JMM
संबोधित करते हुए योगी ने कहा- झामुमो नीत गठबंधन राज्य को नक्सलियों का गढ़ बनाने की कोशिश कर रहा है. उत्तर प्रदेश की तरह झारखंड में भी ‘लव जिहाद, भूमि जिहाद’ को खत्म करने के लिए डबल इंजन वाली सरकार सुनिश्चित करें.
झारखंड पिछड़ रहा- सीएम योगी
धनबाद के निरसा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा- अगर बंटेंगे तो कटेंगे, हमें तो एक रहना है, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. इसके लिए भाजपा को लेकर आइए. यहां भ्रष्टाचारियों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. योगी ने आगे कहा- अटल बिहारी वाजपेई ने झारखंड का निर्माण किया था. उनका सपना था कि विकसित झारखंड बनाया जाएगा. झारखंड के नागरिकों को विकास की धारा से जोड़ेंगे. लेकिन पिछले 20 सालों में इसे बद से बदतर कर दिया गया. एक तरह नया भारत बन रहा है तो दूसरी ओर झारखंड पिछड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान में बवाल, समर्थकों ने किया हाईवे जाम, गाड़ियों को किया आग के हवाले
बेटी की इज्जत से खिलवाड़- सीएम योगी
सीएम आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में आगे कहा- झारखंड की धरती, बेटी, माटी की सुरक्षा में सेंध लगाने आए हैं. ये सभी यहां का अस्तित्व खत्म कर देंगे. ये सभी एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. सब एक साथ लूट करते हैं. यहां भ्रष्टचारियों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. ये लोग बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करेंगे. रोटी की समस्या पैदा करेंगे. फिर आपकी जमीन पर भी कब्जा कर लेंगे. इसे रोकेगी केवल भाजपा, यूपी में जब से हम सरकार में आए हैं, तब से वहां केवल विकास हो रहा.