New Year Celebration: भारत में नया साल मनाने के लिए ये हैं 10 शानदार जगहें
Places to visit on New Year: हमारे देश में हर नई चीज एक जश्न के साथ आती है. बात नए साल ((New Year 2025) की हो तो यह मौका और भी खास हो जाता है. नया साल हम सबके जीवन में न केवल एक नया कैलेंडर लेकर आता है, बल्कि यह जीवन में नई उम्मीदों और उत्साह को भी लेकर आता है. ऐसे में इस मौके को खास बनाने के लिए लोग घूमने-फिरने की योजना बनाते हैं.
नया साल यानी 2025 आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. पार्टी लवर्स ने न्यू ईयर ईवनिंग (New Year Evening) सेलिब्रेट करने की प्लानिंग भी शुरू कर ही दी होगी. कुछ लोग नए साल में बाहर घूमने जाएंगे तो कुछ लोग इंडिया में ही न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year Celebration) करेंगे.
अगर आप भी देश में ही न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी जगह बता रहे हैं जहां आप न्यू ईयर ईव का मजा ले पाएंगे और नए साल 2025 स्वागत कर पाएंगे.
1. गोवा
नए साल की पार्टी के लिए गोवा सबसे लोकप्रिय जगह है. यहां के समुद्रतट, नाइटलाइफ और शानदार रेत पर डांस का अनुभव हर किसी को लुभाता है. गोवा के बीच, खासकर बागा और कैंडोलिम, और तटीय कस्बों में नए साल की धूमधाम और रौनक़ देखने लायक होती है.
2. अंडमान और निकोबार द्वीप
अंडमान और निकोबार द्वीप भारत के प्रमुख और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में आता है. प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए अंडमान और निकोबार द्वीप एक शानदार जगह है. यहां के राधानगर बीच पर सूर्यास्त का नजारा देखते हुए नए साल का स्वागत करना एक यादगार अनुभव बन जाता है.
3. मनाली
मनाली को हमारे देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में गिना जाता है. अगर आप बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच नए साल का स्वागत करना चाहते हैं, तो मनाली एक बेहतरीन विकल्प है. यहां लाइव म्यूजिक के साथ पार्टी करना एक अनोखा अनुभव देता है.
ये भी पढ़ें: Pan 2.0: नया पैन कार्ड बनवाना है? ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
4. उदयपुर
राजस्थान का सिटी ऑफ लेक्स यानी उदयपुर नए साल का जश्न मनाने के लिए एक शाही अनुभव देता है. झीलों के किनारे और भव्य महलों में रोमांटिक डिनर का आनंद लें. उदयपुर का शांत और सुंदर वातावरण इस जगह को खास बनाता है.
5. ऋषिकेश
नए साल पर जो लोग पार्टी से ज्यादा शांति और आध्यात्मिकता चाहते हैं, उनके लिए ऋषिकेश एक आदर्श डेस्टिनेशन है. गंगा के किनारे आरती में शामिल होना और योग-ध्यान करना आत्मा को शांति देता है. इस जगह पर कई तरह के साहसिक खेलों का भी आनंद लिया जा सकता है.
6. जयपुर
जयपुर का शाही अंदाज नए साल को अनोखा बनाने के लिए परफेक्ट है. हवा महल, आमेर किला और जयगढ़ किले में घूमते हुए नए साल का स्वागत करें. यहां के लक्ज़री होटल्स में खास थीम पार्टियां भी आयोजित होती हैं. आप इस जगह पर आकर घूमने के साथ नए साल की पार्टी भी कर सकते हैं.
7. मुंबई
अगर आप असली न्यू ईयर पार्टी का मजा लेना चाहते हैं तो मुंबई का समुद्रतटीय चौपाटी और मरीन ड्राइव एकदम परफेक्ट है. यहां के क्लब्स, लाइव कंसर्ट्स और गेटवे ऑफ इंडिया पर होने वाले उत्सव नई ऊर्जा से भर देते हैं. इस जगह पर आकर आपको रंग और रोशनी का अनोखा मेल देखने को मिलेगा.
8. कसौल
कसौल उन लोगों के लिए है, जो पहाड़ों में शांति और सुकून चाहते हैं. ट्रेकिंग, कैंपिंग और रिवर-साइड बोनफायर के साथ आप अपने नए साल को अनोखा बना सकते हैं. इस जगह पर आकर आप घूमने के साथ नए साल के जश्न का आनंद भी ले सकते हैं.
9. कोलकाता
भारत में नए साल का जश्न कोलकाता में काफी अच्छे तरीके से किया जाता है. कोलकाता में ट्रेडिशनल तरीके से मनाया जाने वाला नया साल विश्व भर में प्रसिद्ध है. यहां पर कई आयोजन होते हैं, जिनका आनंद नए साल की शाम को लिया जा सकता है. साथ ही, यहां खाने के लिए काफी टेस्टी डिशेज़ भी हैं, जिनका स्वाद ले सकते हैं.
10. कूर्ग
कूर्ग हमारे देश के सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में आता है. कूर्ग में हरियाली, कॉफी बागान और शांत वातावरण के साथ नए साल का स्वागत करें. यह जगह परिवार के साथ समय बिताने के लिए आदर्श है.