Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर क्या खरीदना चाहिए सोना?

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है, क्योंकि इसे धन, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इस दिन खरीदा गया सोना जीवन में स्थायी सुख-समृद्धि लेकर आता है.
Akshaya Tritiya 2025

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया को हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है. जो हर साल वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता हैं. शुभता और सफलता के लिए यह दिन एक सुनहरा अवसर है. आज देशभर में अक्षय तृतीया मनाया जाएगा. यह एक अबूझ मुहूर्त है. यानि किसी भी शुभ कार्य के लिए पंचांग देखने की आवश्यकता नहीं होती. इस पर्व का एक खास महत्व है, और इस दिन सोना खरीदने की प्रथा सदियों पुरानी है. मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती और परिवार पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. ऐसे में आज हम यहां अक्षय तृतीया पर्व पर सोना खरीदने के पीछे का कारण और धार्मिक मान्यता के बारे में जानेंगे.

अक्षय तृतीया पर सोना ख़रीदने का महत्व

अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है, क्योंकि इसे धन, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इस दिन खरीदा गया सोना जीवन में स्थायी सुख-समृद्धि लेकर आता है.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन ग्रहों की स्थिति के कारण सोना की खरीदारी को शुभता प्राप्त होती है जिससे जीवन में सफलता के मार्ग खुल जाते हैं.

अक्षय तृतीया के मौके पर सोना खरीदने के पीछे धार्मिक मान्यता

ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर माता लक्ष्मी ने अपनी तपस्या से भगवान विष्णु को प्रसन्न किया था और जैसा कि आप जानते हैं, सोने को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है ऐसे में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर सोने की खरीददारी करना , उसे घर में लाना, स्वयं माता लक्ष्मी को अपने घर में आमंत्रित करने जैसा माना जाता है. इस दिन सोना ख़रीदने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, और उनके आशीर्वाद के प्रभाव से घर में कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होती है.

अक्षय तृतीया के दिन को लेकर एक मान्यता ये भी है कि इस दिन किए जाने वाले हर शुभ कार्य का फल अक्षय रहता है, और निरंतर बढ़ता रहता है. इसी प्रकार इस दिन यदि हम अपने घर में सोना लाते हैं, तो हमारा घर सदैव सोने जैसी बहुमूल्य वस्तुओं से भरा रहता है.

ये भी पढ़ें- मुंबई दौरा बीच में छोड़ रायपुर आएंगे CM साय, दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

एक अन्य मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन धन के देवता कुबेर ने भगवान शिव की आराधना की थी, जिसके फलस्वरूप उन्हें समृद्धि का वरदान प्राप्त हुआ था .इसलिए भी इस दिन सोने की खरीददारी करना उत्तम माना जाता है.

इस साल अक्षय तृतीया पर कौन-कौन से शुभ योग बन रहे हैं?

इस साल अक्षय तृतीया पर कई शुभ योग बन रहे हैं, जो इस पर्व को और भी खास बना देंगे –

  • शोभन योग – यह योग दोपहर 12:02 बजे तक रहेगा, जो कार्यों की सफलता के लिए बेहद शुभमाना जाता है.
  • सर्वार्थ सिद्धि योग – यह योग भी इस दिन बन रहा है, जो किसी भी कार्य को सफल बनाने में सहायक होता है.

ज़रूर पढ़ें