जब प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंच गए ‘अमिताभ बच्चन’, वीडियो हो रहा वायरल

Premanand Ji Maharaj: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के हमशक्ल के रूप में मशहूर शशिकांत पेडवाल वृंदावन में प्रेमानंद जी से मिलने पहुंचे थे
Amitabh Bachchan's lookalike reached Premanand ji Maharaj's ashram

अमिताभ बच्चन के हमशक्ल पहुंचे प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम

Premanand Ji Maharaj: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज आध्यात्म की दुनिया में एक जाना-माना नाम हैं. वे राधा रानी के परम भक्त हैं. प्रेमानंद जी महाराज अपने विचारों, उपदेश और प्रवचन से दुनिया भर में मशहूर हैं. पूरे देश में करोड़ों लोग सोशल मीडिया पर प्रेमानंद जी महाराज को फॉलो करते हैं और उनके सत्संग को बड़े ध्यान से सुनते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी लाखों वीडियो वायरल हो चुकी है. आम लोगों से लेकर कई जानी-मानी हस्तियां भी उनसे आशीर्वाद लेने और मार्गदर्शन पाने के लिए उनके पास आती हैं.

प्रेमानंद महाराज हुए आश्चर्यचकित

इस बार जो शख्स प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे उन्हें देख कर प्रेमानंद जी भी आश्चर्यचकित हो गए. उनके आश्रम में अमिताभ बच्चन उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन वो असली वाले नहीं बल्कि डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन थे. उनकी मुलाकात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और खूब पसंद भी किया जा रहा हैं.आइए जानते हैं, प्रेमानंद जी महाराज और अमिताभ बच्चन के हमशक्ल की मुलाकात में क्या बातचीत हुई.

आश्रम पहुंचे अमिताभ बच्चन के हमशक्ल

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के हमशक्ल के रूप में मशहूर शशिकांत पेडवाल वृंदावन में प्रेमानंद जी से मिलने पहुंचे थे. उन्हें देखते ही प्रेमानंद जी ने कहा, ‘अरे ये तो बिलकुल टू कॉपी लगते हैं ’. पेडवाल ने आदरपूर्वक प्रेमानंद जी को प्रणाम किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: शिव की तीसरी आँख और क्वांटम फिजिक्स में क्या मेल है? तांडव नृत्व और कॉस्मिक डांस में क्या समानताएं हैं? महादेव के दर्शन से जुड़ी वो बातें जिनका लोहा साइंस भी मानता है

पेडवाल को सेवा जारी रखने की दी खास सलाह

पेडवाल ने महाराज से पूछा कि वे अपने सेवा कार्य को और बेहतर तरीके से कैसे जारी रख सकते हैं. इस पर महाराज जी ने भगवान के नाम का जाप करने और दूसरों को भी इसका महत्व समझाने की सलाह दी. उन्होंने कहा, ‘अगर आप किसी को प्रेम से सिर्फ पांच बार अपने प्रिय भगवान का नाम ‘राम नाम, शिव नाम, हरि नाम’ बोलने को कहेंगे, तो आप उसे एक अनमोल उपहार दे देंगे.’

महाराज ने की पेडवाल के कार्यों की तारीफ

बातचीत के दौरान प्रेमानंद महाराज को पेडवाल के समाजसेवा के कार्यों के बारे में पता चला. खासतौर पर कोरोना महामारी के समय, जब उन्होंने जरूरतमंदों की मदद की और लोगों को मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखने के लिए प्रेरित किया. इस पर महाराज ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि दूसरों को खुशी देना सबसे बड़ा पुण्य है.

उन्होंने आगे कहा कि भगवान हर जगह नहीं पहुंच सकते, इसलिए उन्होंने यह काम आप जैसे लोगों को सौंपा है. बीच-बीच में भगवान नाम का भी सुमिरन कराएं. भगवन नाम असहाय बीमार आदमी को, संसार रूपी समुद्र से भी पार करा देता है. शशिकांत ने प्रेमानंद महाराज के दर्शन कर कहा कि आपके दर्शन कर साक्षात् भगवान के दर्शन हुए हैं .

ज़रूर पढ़ें