महाकुंभ में आस्था की डुबकी के साथ जायकेदार व्यंजनों का भी लें लुत्फ, जानें संगम नगरी के Famous Street Food

Maha Kumbh 2025: अगर आप महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने का प्लान कर रहे हैं तो संगम स्नान और धार्मिक लाभ के साथ-साथ आप वहां के फेमस स्ट्रीट फूड का स्वाद लेना बिल्कुल न भूलें.
Famous Street Food of Prayagraj

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में 13 जनवरी से हिंदुओं का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुंभ (Maha Kumabh 2025) होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही है. इस कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालु संगम स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचते हैं और इस धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेते है. जिसका विशेष धार्मिक महत्व है. अगर आप भी प्रयागराज जाने का प्लान कर रहे हैं तो संगम स्नान और धार्मिक लाभ के साथ-साथ आप वहां के फेमस स्ट्रीट फूड का स्वाद लेना बिल्कुल न भूलें. यहां के लोकल खानें का जायका आपकी यात्रा को और भी यादगार बना देगा. तो आइए जानते है प्रयागराज के फेमस फूड पॉइंट्स, जहां आपको अपनी यात्रा के दौरान जरूर जाना चाहिए…

नेतराम की कचौड़ी

प्रयागराज जाएं तो नेतराम की कचौड़ी खाना न भूलें. ये प्रयागराज में कटरा रोड पर स्थित है. ये वो फेमस जगह है जहां पर हमेशा ही लोगों की भीड़ देखने को मिलती है और बड़े नेता भी नेतराम की कचौड़ी के मुरीद रहे हैं. ये दुकान पीढ़ियों से चल रही है और 100 साल से भी पुरानी बताई जाती है.

पंडित जी चाट भंडार

प्रयागराज जाएं तो पंडित जी चाट भंडार पर भी आपको एक बार विजिट करना चाहिए. यह दुकान इंडियन प्रेस चौराहे के पास कर्नलगंज मोहल्ले की तरफ पड़ती है और दूर-दूर से लोग यहां की चाट का स्वाद लेने पहुंचते हैं.

देहाती रसगुल्ला

प्रयागराज में एक बार देहाती रसगुल्ला चखना तो बनता ही है. 30 साल से भी ज्यादा पुरानी ये दुकान अपने लाजवाब रसगुल्लों के स्वाद के लिए जानी जाती है और काफी चर्चित है.

यह भी पढ़ें: सुकमा-बीजापुर के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

हरी राम एंड संस नमकीन

प्रयागराज में कम से कम 130 साल से भी ज्यादा पुरानी दुकान है हरी राम एंड संस नमकीन की दुकान. यहां पर आपको ऐसे स्नैक्स मिल जाएंगे जो स्वाद से भरपूर हैं और आप ट्रिप पर साथ रख सकते हैं या फिर घर भी ला सकते हैं. यहां पर आलू के लच्छे से लेकर देसी घी की दालमोठ, मूंगफली की नमकन, मिक्स नमकीन जैसे कई आइटम मिलते हैं.

शिवा चाट भंडार

चाट के शौकीन लोगों के लिए प्रयागराज में शिवा चाट भंडार एक बढ़िया जगह है. यह दुकान भी कम से कम 40 से 45 साल पुरानी है और लोग यहां के स्वाद के मुरीद हैं. इसलिए प्रयागराज जाएं तो एक बार यहां भी विजिट कर सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें