Vistaar NEWS

शरीर में जमे फैट को पिघला देंगी ये 4 चीजें, रोजाना गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से होगा फायदा

lemon_drink

गुनगुने पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Fat Loss Tips: अगर आप बढ़ते वजन और शरीर के एक्स्ट्रा फैट से परेशान हैं तो रोजाना सुबह गुनगुने पानी में कुछ खास चीजें मिलाकर पीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. न सिर्फ फैट बल्कि कई बार शरीर में जमा टॉक्सिन भी शरीर में कई तरह की परेशानियों को जन्म देते हैं. ऐसे में जानकारों के मुताबिक चार प्राकृतिक चीजें न केवल वजन कम करने में मदद करती हैं, बल्कि पाचन तंत्र को भी बेहतर बनाती हैं. साथ ही साथ बॉडी को भी डिटॉक्स करते हैं.

नींबू का रस

गुनगुने पानी में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है. नींबू में मौजूद विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं, जिससे चर्बी कम करने में सहायता मिलती है.

शहद

एक चम्मच शुद्ध शहद गुनगुने पानी में मिलाने से न केवल स्वाद बढ़ता है, बल्कि यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में भी मदद करता है. शहद में मौजूद प्राकृतिक मिठास ऊर्जा प्रदान करती है और भूख को नियंत्रित करती है.

अदरक

गुनगुने पानी में आधा चम्मच अदरक का रस या कद्दूकस किया हुआ अदरक मिलाएं. अदरक में थर्मोजनिक गुण होते हैं, जो शरीर में गर्मी पैदा कर चर्बी जलाने की प्रक्रिया को तेज करते हैं. यह पाचन को भी बेहतर बनाता है.

ये भी पढ़ें- बढ़ने लगे कोरोना केस, इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए खाएं ये 5 सुपरफूड्स

दालचीनी

एक चुटकी दालचीनी पाउडर गुनगुने पानी में मिलाने से ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है, जिससे भूख कम लगती है. दालचीनी इंसुलिन संवेदनशीलता को बढ़ाती है और चर्बी को जमा होने से रोकती है.

कैसे करें सेवन?

सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में इन चारों चीजों को मिलाकर पिएं. इसे नियमित रूप से अपनाने और संतुलित आहार व व्यायाम के साथ संयोजन करने से वजन कम करने में बेहतर परिणाम मिल सकते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. शरीर और सेहत से जुड़े किसी भी टिप्स को पढ़ने के बाद अपनाने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें.

Exit mobile version