Valentine Day: क्या है वैलेंटाइन डे का इतिहास? जानें कैसे हुई प्यार के इस दिन की शुरुआत
Valentines day
Valentine Day 2025: 14 फरवरी का दिन पूरी दुनिया में वैलेंटाइन्स डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. प्यार करने वालों के लिए यह दिन बेहद खास होता हैं. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को तोहफे व फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. प्रेमी जोड़ों के इस फेस्टिवल की शुरुआत रोज डे से शुरू होकर प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रोमिस डे, हग डे, किस डे और आखिर में वैलेंटाइन डे पर खत्म होती है. इस लव वीक के आखिरी दिन यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. प्यार के इस दिन को काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर 14 फरवरी को मनाए जाने वाले इस दिन का इतिहास क्या है और आखिर 14 तारीख को ही क्यों वैलेंटाइन डे मनाया जाता है,अगर नहीं तो चलिए जानते हैं, इस खास दिन के जुड़े इतिहास के बारे में…
कैसे हुई वैलेंटाइन डे मनाने की शुरुआत?
दुनियाभर में हर साल वैलेंटाइन डे संत वैलेंटाइन की याद में मनाया जाता है. संत वैलेंटाइन ने तीसरी शताब्दी में रोम में प्रेम विवाह के समर्थन में आवाज उठाई थी. दरअसल, उस समय सम्राट क्लॉडियस द्वितीय ने सैनिकों के विवाह पर प्रतिबंध लगा दिया था. रोम के राजा का मानना था कि प्यार की वजह से सैनिकों का ध्यान भटकता है, जिसकी वजह से उन्होंने सैनिकों की शादी और सगाई पर पाबंदी लगा दी थी.
यह बात संत वैलेंटाइन को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई और विरोध किया. इतना ही नहीं, संत वैलेंटाइन ने गुप्त रूप से प्रेमी जोड़ों का विवाह भी करवाया. जब राजा को यह बात पता चली, तो उन्होंने संत वैलेंटाइन को 14 फरवरी को मृत्युदंड दे दिया. जिसके बाद यह दिन प्रेम का प्रतीक बन गया और हर साल वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाने लगा.
यह भी पढ़ें: Aloevera है कई औषधीय गुणों से भरपूर, फायदे ही नहीं इसके साइड इफेक्ट्स भी हैं
वैलेंटाइन डे मनाने का तरीका:
- वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को अपने प्यार का इज़हार करने के लिए कार्ड भेज सकते हैं.
- वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को गुलाब, चॉकलेट, कार्ड, और कैंडी जैसी चीज़ें देते हैं.
- इस दिन लोग डेट पर जाते हैं और अपने पार्टनर को खास महसूस कराते हैं.
- वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को रोमांटिक तरीके से सरप्राइज़ करते हैं.