Hartalika Teej 2025: 25 या 26 अगस्त? जानें हरतालिका तीज की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
हरतालिका तीज की तिथि
Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज 2025 का पावन पर्व विवाहित महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है. यह त्योहार भगवान शिव और माता पार्वती की कथा से जुड़ा है, जहां महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस वर्ष हरतालिका तीज की तिथि को लेकर थोड़ी भ्रम की स्थिति है– कुछ पंचांग 25 अगस्त को और कुछ 26 अगस्त को बता रहे हैं.
कब है हरतालिका तीज?
हरतालिका तीज का निर्धारण श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के आधार पर किया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, तीया तिथि की शुरुआत 25 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट पर हो रही है, जिसका समापन 26 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 54 मिनट पर होगा. उदिया तिथि के अनुसार, हरतालिका तीज का व्रत 26 अगस्त को रखा जाएगा. सश दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 56 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 31 मिनट तक रहने वाला है. यानी पूजा के लिए आपको करीब 2 घंटे 35 मिनट का समय मिलने वाला है.
हरतालिका तीज पूजन विधि
हरतालिका तीज की पूजा विधि सरल लेकिन श्रद्धापूर्ण होती है. महिलाएं सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें और निर्जला व्रत रखें. पूजा सामग्री: गणेश जी की मूर्ति, शिव-पार्वती प्रतिमा, कलश, फल, मिठाई, धूप-दीप, चंदन, कुमकुम, मेहंदी, श्रृंगार सामग्री, 16 प्रकार के फूल, और हल्दी-कुमकुम का टीका.
पूजा स्थल की तैयारी
स्वच्छ स्थान पर चौकी सजाएं. गंगाजल छिड़कें. मिट्टी या चंदन से स्वास्तिक बनाएं.
गणेश पूजनसबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करें. उन्हें दूर्वा, मोदक और फल चढ़ाएं. मंत्र: “ॐ गणेशाय नमः.”
शिव-पार्वती पूजनशिव-पार्वती की मूर्ति या चित्र स्थापित करें. उन्हें सोलह श्रृंगार (बिंदी, काजल, मेहंदी आदि) चढ़ाएं.
कलश स्थापित कर जल भरें, उसमें सुपारी और दूर्वा डालें.
16 प्रकार की पूजा करें: आचमन, पंचामृत स्नान, वस्त्र, चंदन, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य आदि.
मंत्र जाप: “ॐ नमः शिवाय” और “ॐ पार्वतये नमः” का 108 बार जाप करें.
कथा पाठ और आरतीहरतालिका तीज की कथा पढ़ें या सुनें (पार्वती के तप की कथा).
आरती उतारें और प्रसाद वितरित करें. रात्रि में जागरण कर भजन गाएं.
व्रत उद्यापनअगले दिन सुबह चंद्र दर्शन के बाद फलाहार करें. पति या परिवार के हाथ से भोजन ग्रहण करें.
यह भी पढ़ें: Aloe Vera Side Effects: एलोवेरा के सिर्फ फायदे ही नहीं नुकसान भी हैं, जान लीजिए
पारण का समय
हरतालिका तीज व्रत का पारण बुधवार, 27 अगस्त को होगा. पारण सूर्योदय के बाद होता है. इस दिन सुबह 05.57 बजे सूर्योदय होगा. व्रती लोग इसी समय पारण करेंगे. इस समय आप पानी या जूस आदि पीकर व्रत का पारण कर सकते हैं.
(नोट: पूजा के दौरान लाल या हरे रंग के वस्त्र पहनें. व्रत के दौरान क्रोध या नकारात्मक विचारों से दूर रहें. यदि निर्जला व्रत न रख सकें, तो फलाहार के साथ रखें. साथ ही अपने स्थानीय पंडित से सलाह जरूर लें)