Lifestyle: फेफड़ों में जमे कफ और बलगम को बाहर निकालने के 7 प्रभावी घरेलू उपाय, जल्द मिलेगी राहत
छाती में जमें कफ की समस्या से निपटने के घरेलू उपाय
Lifestyle: सर्दी, जुकाम या मौसम में बदलाव के कारण फेफड़ों और गले में कफ और बलगम जमा होना एक आम समस्या है. यह न केवल सांस लेने में कठिनाई पैदा करता है, बल्कि खांसी, गले में खराश और सीने में जकड़न जैसी समस्याओं को भी बढ़ा सकता है. अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए, तो यह निमोनिया या अन्य श्वसन संबंधी संक्रमण का कारण बन सकता है.
हालांकि, कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप फेफड़ों में जमे कफ और बलगम को आसानी से बाहर निकाल सकते हैं. ये उपाय न केवल प्राकृतिक और सुरक्षित हैं, बल्कि आसानी से घर पर उपलब्ध सामग्री से तैयार किए जा सकते हैं.
1. भाप लेना
भाप लेना फेफड़ों में जमे कफ को ढीला करने का सबसे प्रभावी तरीका है. एक बर्तन में गर्म पानी लें, उसमें कुछ बूंदें नीलगिरी तेल या पुदीने की पत्तियां मिलाएं. अपने सिर को तौलिये से ढककर 5-10 मिनट तक भाप लें. यह नाक और श्वसन मार्ग को खोलता है और बलगम को बाहर निकालने में मदद करता है.
2. नमक के पानी से गरारे
गुनगुने पानी में एक चुटकी नमक मिलाकर दिन में 2-3 बार गरारे करने से गले की खराश और कफ की समस्या में राहत मिलती है. यह बलगम को पतला कर इसे बाहर निकालने में मदद करता है. यह उपाय सर्दी-जुकाम और खांसी के लक्षणों को कम करने में भी प्रभावी है.
3. हल्दी का दूध
हल्दी में मौजूद करक्यूमिन में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो बलगम को पतला करने और फेफड़ों के संक्रमण को कम करने में मदद करते हैं. एक गिलास गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर रात को सोने से पहले पिएं. यह गले की खराश और खांसी से भी राहत देता है.
4. अदरक और तुलसी का काढ़ा
अदरक और तुलसी दोनों ही प्राकृतिक रूप से एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से युक्त हैं. एक कप पानी में 4-5 तुलसी की पत्तियां और एक छोटा टुकड़ा अदरक उबालें. इसे छानकर शहद के साथ दिन में 2 बार पिएं. यह कफ को ढीला करता है और सर्दी-खांसी में राहत देता है.
5. शहद और काली मिर्च
शहद में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जबकि काली मिर्च कफ को तोड़ने में मदद करती है. एक चम्मच शहद में चुटकीभर काली मिर्च मिलाकर दिन में 2 बार लें. यह न केवल बलगम को बाहर निकालता है, बल्कि इम्यूनिटी को भी बढ़ाता है.
6. तरल पदार्थों का सेवन
पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ पीना बलगम को पतला करने में मदद करता है. गर्म पानी, हर्बल टी, चिकन सूप, या गर्म सेब का रस पीने से छाती और नाक में जमा कफ आसानी से बाहर निकलता है. दिनभर हाइड्रेटेड रहना फेफड़ों की सेहत के लिए भी जरूरी है.
7. नीलगिरी तेल की भाप
नीलगिरी तेल में एंटी-बैक्टीरियल और डिकंजेस्टेंट गुण होते हैं, जो कफ को ढीला करने में मदद करते हैं. गर्म पानी में 2-3 बूंद नीलगिरी तेल डालकर भाप लें. यह श्वसन मार्ग को खोलता है और सांस लेने में आसानी प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें: Lifestyle News: बिना एक्सरसाइज के वजन घटाने का आसान तरीका, आज से बदलें अपना डाइट प्लान
सावधानियां
इन घरेलू उपायों को अपनाने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपको किसी सामग्री से एलर्जी तो नहीं है. यदि कफ या खांसी की समस्या लंबे समय तक बनी रहे या सांस लेने में गंभीर कठिनाई हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. स्मोकिंग और प्रदूषित वातावरण से बचें, क्योंकि ये फेफड़ों में बलगम को और बढ़ा सकते हैं.
(नोट: डॉक्टर की सलाह लेकर ही इन उपायों को करें)