Maha Shivratri 2025: महादेव को प्रसाद में पसंद है ये चीजें, इन्हीं से लगाएं भोग
महा शिवरात्रि 2025
Maha Shivratri 2025: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि पर्व का विशेष महत्व है. यह पर्व हर साल फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. दरअसल, चतुर्दशी तिथि भगवान शिव को समर्पित है. यह दिन भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए सबसे खास माना जाता हैं.इस दिन जो लोग भगवान शिव का रुद्राभिषेक और विधि विधान से पूजन करते हैं, भगवान भोलेनाथ उन पर विशेष कृपा करते हैं.
शिवलिंग पर भांग, बेलपत्र और धतूरा चढ़ाने से महादेव जल्दी प्रसन्न होते हैं. भोलेनाथ को कई चीजें अति प्रिय हैं, शिवरात्रि पर प्रसाद के रूप में इन चीजों को बनाकर भगवान शिव को अर्पित करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. अगर आप महाशिवरात्रि वाले दिन भगवान शिव की कृपा पाना चाहते हैं, तो इन चीजों का भोग जरूर लगाएं और प्रसाद के रूप में बांटें. आइए जानते है महाशिवरात्रि पर किन चीजों का भोग लगाना चाहिए, जिससे भगवान भोलेनाथ की कृपा आसानी से प्राप्त की जा सके.
भगवान भोलेनाथ का पसंदीदा भोग
भांग का प्रसाद
शिव शंभू को भांग अत्यंत प्रिय है. महाशिवरात्रि के दिन पूजा में भांग की पत्तियों के अलावा इसका आप अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. लस्सी हो या ठंडाई या फिर भांग के पकौड़े, भोग में जरूर चढ़ाएं.
लस्सी
शिवलिंग पर दही चढ़ाने से शिव खुश होते हैं,लेकिन भोग में उन्हें लस्सी बेहद प्रिय है.ऐसे में महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को ठंडाई के अलावा आप लस्सी का भी भोग लगा सकते हैं.पूजा खत्म होने के बाद इसे खुद ग्रहण और लोगों में भी प्रसाद के रूप में बांटे.
फल
महाशिवरात्रि की पूजा करते वक्त थाली में भगवान शिव को प्रिय फल जरूर रखें. आप बेर, सेब, बेल, नाशपाती, अनार और संतरे को प्रसाद के रूप में चढ़ा सकते हैं. इन जीचों को अर्पित करने से महादेव प्रसन्न होते हैं.
ठंडाई
महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ को ठंडाई का भोग लगाया जाता है और इस ठंडाई भांग मिलाया जाता है, जो कि शिव जी को बेहद पसंद है. मान्यता है कि ठंडाई का भोग लगाने से भोलेनाथ बहुत प्रसन्न होते हैं.
सूजी का हलवा
सूजी का हलवा भगवान शिव के प्रिय भोग में से एक है. भगवान शिव को सूजी का हलवा बनाकर भोग लगाने से उनकी कृपा प्राप्त होती है.भोग लगाने के बाद इस प्रसाद को लोगों में जरूर बांटे.
यह भी पढ़ें: Health Tips: कॉमन लेकिन परेशानी का सबब है एसिडिटी, जानें इससे छुटकारा पाने का आसान तरीका
मालपुआ
शिव शंकर को मालपुआ चढ़ाने की भी मान्यता है.मालपुआ भोलेनाथ को मालपुआ बहुत पसंद है.ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन शिव पूजा में मालपुए का भोग जरूर लगाएं. यदि आप घर पर मालपुआ बना रहे हैं, तो उसमें थोड़ा-सा भांग का पाउडर मिला दें,इससे शिव जी जल्द प्रसन्न होंगे.
खीर
चावल से बनी खीर का भोग लगाना चाहिए. इससे व्यक्ति को शिव और शक्ति दोनों का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहती है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि खीर के लिए उपयोग होने वाले चावल साबुत होने चाहिए.