Lifestyle: बरसात में घर को बनाएं हरा-भरा, हर कोने में लाएं प्रकृति का नजारा

Lifestyle: मानसून की ठंडक और नमी पौधों के लिए अनुकूल होती है, जिससे आप अपने घर को प्राकृतिक सुंदरता से भर सकते हैं.
Plants

अपने घर को पौधों से सजाएं

Lifestyle: बरसात का मौसम न केवल प्रकृति को ताजगी देता है, बल्कि यह आपके घर को हरियाली से सजाने का भी सही समय है. मानसून की ठंडक और नमी पौधों के लिए अनुकूल होती है, जिससे आप अपने घर को प्राकृतिक सुंदरता से भर सकते हैं. इनडोर प्लांट्स न केवल घर की सजावट को बढ़ाते हैं, बल्कि हवा को शुद्ध करते हैं और मानसिक शांति भी प्रदान करते हैं. आइए जानें कि बरसात में अपने घर को हरियाली से कैसे सजाया जाए…

इनडोर प्लांट्स का चयन

बरसात में कम रोशनी और नमी वाले पौधे सबसे अच्छे होते हैं. मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, पीस लिली और फर्न जैसे पौधे न केवल कम देखभाल मांगते हैं, बल्कि नमी में भी अच्छे से पनपते हैं. मनी प्लांट को हैंगिंग बास्केट में लटकाकर लिविंग रूम में आकर्षक लुक दिया जा सकता है. स्नेक प्लांट को बेडरूम में रखने से हवा शुद्ध होती है और रात में ऑक्सीजन मिलती है.

क्रिएटिव प्लेसमेंट

पौधों को सही जगह पर रखना उनकी सुंदरता को बढ़ाता है. खिड़की के पास छोटे गमलों में फूलों वाले पौधे रखें, ताकि बारिश की बूंदों के साथ उनका आकर्षण बढ़े. कॉफी टेबल या डाइनिंग टेबल पर छोटे टेरैरियम या सक्सुलेंट्स रखकर आधुनिक टच दिया जा सकता है. दीवारों पर वॉल हैंगिंग प्लांट्स या शेल्फ पर कैस्केडिंग पौधे घर को जंगल जैसा लुक दे सकते हैं.

देखभाल के टिप्स

बरसात में ज्यादा पानी देने से बचें, क्योंकि नमी पहले से ही अधिक होती है. मिट्टी को चेक करें और केवल जरूरत पड़ने पर पानी दें. पौधों को नियमित रूप से साफ करें ताकि धूल न जमे. अगर संभव हो, तो बारिश का पानी इकट्ठा करके पौधों को दें, क्योंकि यह क्लोरीन-मुक्त होता है.

यह भी पढ़ें: 24 घंटे में सबसे ज़्यादा किस टाइम पर तनाव महसूस रहते हैं लोग?

प्रकृति से जुड़ाव

हरियाली न केवल घर को सुंदर बनाती है, बल्कि यह तनाव कम करने और मन को शांत करने में भी मदद करती है. बरसात में पौधों की देखभाल एक मेडिटेशन की तरह काम करती है. बच्चों को भी इस प्रक्रिया में शामिल करें, ताकि वे प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनें.

ज़रूर पढ़ें