Hindu Calendar को फॉलो करने वाला दुनिया का इकलौता देश, राजशाही के लिए लड़ रहा जंग
हिंदू कैलेंडर
Hindu Calendar: हिंदुओं का सबसे बड़ा देश भारत है. मगर यहां हिंदू के अलावा मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी सहित सभी धर्मों के लोग यहां रहते हैं. इसीलिए भारत एक सेक्युलर देश है. इसीलिए 1 जनवरी को सब एक साथ न्यू ईयर मानते हैं. हालांकि हिंदुओं का नववर्ष चैत्र नवरात्र से शुरू होता है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, इस बार 30 मार्च को हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो चुकी है.
हिंदू नववर्ष 2082 हुआ शुरू
चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष 2082 शुरू हो चुका है. विक्रम संवत से चलने वाले इस हिंदू कैलेंडर को भारत में बनाया गया था. भारत में इसी के तहत काफी लंबे समय तक सारे कामकाज होते रहे. लेकिन अब भारत में इसके तहत कामकाज नहीं होता है. देश में सभी सरकारी और प्राइवेट कामों के लिए अंग्रेजी यानी ग्रेगोरियन कैलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है.
भारत में बने हिंदू कैलेंडर को अब केवल हिंदू तीज-त्योहारों के लिए बीएस इस्तेमाल करते हैं. मगर आज भी दुनिया में एक ऐसा देश है जहां इस हिंदू कैलेंडर से ही काम होता है. इस देश में सरकार और सरकारी कामकाज विक्रम संवत वाले हिंदू कैलेंडर से ही किए जाते हैं.
साल 1954 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की सरकार ने भारत में हिंदू कैलेंडर को अंग्रेजी कैलेंडर के साथ देश में अपनाया था. लेकिन सारे कामकाज अंग्रेजी कैलेंडर चलते हैं. लेकिन भारत के इस पड़ोसी देश नेपाल ने हिंदू कैलेंडर को ही अपने देश का आधिकारिक कैलेंडर बनाया है. इस कैलेंडर को विक्रम संवत कैलेंडर या विक्रमी कैलेंडर भी कहा जाता है. ये हिंदू कैलेंडर, अंग्रेजी कैलेंडर से 57 साल आगे चलता है.
नेपाल में छिड़ा है आंदोलन
नेपाल में इन दिनों राजशाही की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन चल रहा है. देश में फिर से राजशाही बहाल करने के लिए लोग सड़कों पर उतर गए हैं. नेपाल के लोगों की मांग है कि देश में एक बार फिर से राजशाही बहाल हो और देश हिंदू राष्ट्र बन जाए. आंदोलन में सरकार और जनता आमने सामने है.
इस आंदोलन से परे नेपाल एक ऐसा देश हैं जहां हर कुछ हिंदू कैलेंडर के मुताबिक ही होता है. नेपाल में इसे आधिकारिक कैलेंडर का महत्व दिया गया है. नेपाल में आधिकारिक तौर पर इसे साल 1901 में इस्तेमाल करना शुरू किया गया था. नेपाल के राणा वंश ने विक्रम संवत को आधिकारिक कैलेंडर की मान्यता दी थी.
यह भी पढ़ें: क्या फेमस यूट्यूबर मृदुल की लैंबोर्गिनी कार से कुचले गए मजदूर? अब पूछताछ की तैयारी में नोएडा पुलिस
नेपाल में नए साल की शुरुआत बैशाख महीने से पहले दिन से शुरू होती है, जो अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से 13 से 15 के बीच से शुरू होता है. हालांकि, भारत में हिंदू नववर्ष की शुरुआत होली के 15 दिन बाद चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होती है. भारत में हिंदू नववर्ष की शुरुआत के साथ ही नवरात्री की भी शुरुआत होती है, जिसमें मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों के पूजा की जाती है.