इन घरेलू उपायों से करें स्किन को टाइट, कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएंगी झुर्रियां
केमिकल्स से भरे प्रोडक्ट्स को छोड़ घर के चीजों का इस्तेमाल कर झुर्रियों से छुटकारा पा सकते हैं
Lifestyle: Lifestyle: आज के समय में लड़की हो या लड़का हर कोई अपनी पर्सनालिटी को लेकर बहुत कौन्सियस होते हैं. सबसे ज्यादा चेहरे को लेकर. बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स आने लगती हैं. लेकिन आज के समय कम उम्र में ही झुर्रियां नजर आने लगती हैं. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जिसमें पोषण की कमी, गलत खानपान, खराब जीवनशैली, पानी कम पीना, स्मोकिंग और स्ट्रेस शामिल है.
झुर्रियों के कारण लोग उम्र से पहले बूढ़े दिखने लगते हैं. चेहरा बेजान नजर आता है. ऐसे में कई लोग झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें हानिकारक केमिकल्स होते हैं. इन केमिकल्स के कारण त्वचा को नुकसान पहुंचता है. ऐसे में आप इन केमिकल्स से भरे प्रोडक्ट्स को छोड़ घर के चीजों का इस्तेमाल कर झुर्रियों से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं…
शहद का इस्तेमाल
शहद यानी हनी. ये स्किन के लिए काफी अच्छा होता है. त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में सबसे ज्यादा मदद करता है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सिडेंट गुण मौजूद होते हैं जो चेहरे के दाग-धब्बों, ऑयली स्किन और मुंहासों की परेशानी को दूर करने में मददगार हो सकते हैं. इसके साथ ही यह स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के साथ ही झुर्रियों को भी हटाता है.
सेब का पेस्ट
सेब में विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा में नई जान भर देते हैं. यह ना केवल डार्क स्पॉट्स, एक्ने और ब्लेमिशेस खत्म करता है बल्कि यह झुर्रियों पर भी इसका असर पड़ता है. सेब एक नेचुरल टोनर है जो स्किन को हाइड्रेट करता है. सेब के पेस्ट को चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाने से आपके चेहरे की झुर्रियां धीरे धीरे कम होती हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में रामायण पर ‘महाभारत’ से किसे फायदा और किसे नुकसान? समझिए BJP-AAP के इस ‘धर्मयुद्ध’ के सियासी मायने
एलोवेरा जेल लगाएं
एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट करता है और कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ाने में मदद करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स और पोषक तत्व त्वचा से झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं.
खीरा से करें स्क्रब
खीरा जितना पेट के लिए अच्छा होता है उतना ही यह चेहरे के लिए. अगर आप खीरे को काट कर अपने चेहरे पर स्क्रब करें. इससे आपके चेहरे का खोया हुआ ग्लो धीरे-धीरे लौटने लगता है और स्किन भी टाइट होती है.