Labubu Doll क्या है…? जानिए इसके पॉपुलैरिटी की वजह, सोशल मीडिया पर इसे क्यों कहा जा रहा ‘भूतिया गुड़िया’
दुनिया भर में छाया 'लबूबू डॉल' का खुमार
Labubu Doll: लबूबू डॉल इस समय काफी ट्रेडिंग है. इस डॉल का अपना अलग लुक और स्टोरी है. यह एक काल्पनिक कैरेक्टर है, जो देखने में थोड़ी अजीब है लेकिन उतनी ही क्यूट भी है.इसकी बड़ी आंखें, नुकीले दांत और शरारती मुस्कान इसे खास बनाती है. अभी तक कई बॉलीवुड सेलेब्स के पास यह गुड़िया देखने को मिल चुकी है, जिसकी कीमत लाखों में है.
सबसे पहले टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल के पास यह गुड़िया देखने को मिली थी, जब वह अस्पताल में भर्ती थीं. उस समय लबूबू डॉल उन्हें किसी ने गिफ्ट दी थी, फिर जैसे ही इसकी तस्वीर सामने आई तो सोशल मीडिया पर यह काफी तेजी से वायरल हो गई. हाल ही में कुछ इंडियन सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स ने Labubu Doll को अपने वीडियो में दिखाया है. अब बहुत से लोग इसके दीवाने हैं और इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं. लेकिन कई लोग अब इससे जुड़ा खौफनाक किस्सा भी शेयर कर रहे है. साथ ही उन्होंने अपने फैंस और फॉलोवर्स को यह न खरीदने की सलाह दी है.
‘Labubu Doll’ को लेकर सोशल मीडिया पर इतना हो हल्ला क्यों हो रहा है, लोगों में इसका इतना क्रेज क्यों है …! आइए जानते हैं…
2019 में ‘Labubu Doll’ को किया गया लॉन्च
लबूबू डॉल की कहानी, जो हॉन्गकॉन्ग के कलाकार कासिंग लुंग के स्केच से शुरू हुई और चीनी कंपनी पॉप मार्ट की दुकानों तक पहुंची. लबूबू एक छोटा सा मॉन्स्टर है, जिसकी कहानी 2015 में कासिंग लुंग ने नॉर्डिक लोककथाओं से प्रेरित होकर बनाई. इस डॉल को द मॉन्सटर सीरीज के तहत डिजाइन किया गया था. इसकी बड़ी आंखें, 9 नुकीले दांत और शरारती मुस्कान इसे खास बनाती है. साल 2019 में पॉप मार्ट ने इसे खिलौने के रूप में बनाया और तब से ये सुपरहिट है.
क्या है ‘Labubu Doll’ की पॉपुलैरिटी की वजह..?
लबूबू गुड़िया की बिक्री की सबसे बड़ी वजह है, इसका सेलेब्रिटीज से कनेक्शन. दुनिया के कई सेलेब्रिटीज सार्वजनिक आयोजनों में इस गुड़िया के साथ नजर आ चुके हैं, जिसकी वजह से कि ये गुड़िया अब स्टेटस सिंबल बन चुकी है. इंडिया में भी इसकी डिमांड बढ़ गई है. लोग इसे सजावट के लिए या फिर गिफ्ट के तौर पर खरीद रहे हैं. कुछ चुनिंदा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ये डॉल्स मिल रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि बीजिंग में एक 131 सेंटीमीटर ऊंची लाबुबू डॉल की नीलामी 1.08 मिलियन युआन यानी करीब 1.2 करोड़ रुपये में हुई थी.
दूसरी बड़ी वजह है कि इस गुड़िया के कुछ चुनिंदा COLLECTIBLE VERSION लॉन्च किए गए. यानी कंपनी ने लबूबू के कुछ सीमित मॉडल लॉन्च किए, जिसकी वजह से गुड़िया खरीदने वालों के बीच होड़ मच गई और जानकारों के मुताबिक गुड़िया की मांग बढ़ने की एक वजह BLIND BOX MARKETING भी है. यानी ग्राहक को ये पता नहीं चलता… कि पैकिंग के अंदर कौनसी गुड़िया मौजूद है… जो ग्राहकों के बीच उत्सुकता बढ़ा देती है.
‘Monster Doll’ होने का किया जा रहा दावा…!
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: 19 जुलाई 2025 दिन शनिवार, आज का राशिफल
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें पेरेन्ट्स को इस गुड़िया से बच्चों को दूर रखने की सलाह दी जा रही है.क्योंकि कई लोग इसके शैतानी होने का दावा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि ये गुड़िया जिस घर में होगी वहां शैतानी ताकतों का निवास होगा और बदकिस्मती आएगी. इतना ही नहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि ये गुड़िया दरअसल एक प्राचीन शैतान की दूत है.इसी वजह से इस गुड़िया को घर से बाहर फेंक देना चाहिए. बाहर फेंकने के लिए भी शर्त है कि गुड़िया को अपने हाथों से घर के बाहर नहीं करना है. अगर कोई मेहमान या जानकार गुड़िया को घर की चारदीवारी के बाहर ले जाए तो ज्यादा बेहतर है.