Winter Tips: स्वेटर-जैकेट के लिए अपनाएं ये सस्ते घरेलू उपाय, लंबे समय तक नहीं आएगी बदबू
ऊनी कपड़े
Winter Tips: सर्दियों में ऊनी कपड़ों की देखभाल एक बड़ी समस्या हो जाती है. ठंड में ऊनी कपड़ों का सूखना भी मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा इन दिनों कपड़ों में पसीने, नमी या बंद अलमारी की बदबू एक आम समस्या है. ऐसे में इस समस्या से राहत पाने के लिए आप कुछ आसान से घरेलू उपाय अपना सकती हैं. जानिए उन उपायों के बारे में-
कपड़ों में धूप दिखाएं
सर्दियों में कपड़ों से बदबू हटाने का सबसे सरल उपाय है कि बदबू वाले कपड़ों को तेज धूप में आधे घंटे के लिए टांग दें. धूप की गर्मी नमी खत्म कर देगी. फिर कपड़ों पर गुलाब जल की कुछ बूंदें छिड़कें. यह बदबू दूर करने के साथ-साथ हल्की मीठी खुशबू भी भर देगा, जिससे कपड़े बिल्कुल नए जैसे लगेंगे.
बेकिंग सोडा
कपड़ों की दुर्गंध को मिटाने में बेकिंग सोडा भी बेहद मददगार है. यह प्राकृतिक डियोडोराइजर की तरह काम करता है. कपड़ों पर 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा छिड़ककर 30 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर झाड़ें या धो लें. यह पसीने और नमी की गंध को पूरी तरह सोख लेता है. ज्यादा बदबू होने पर रात भर छोड़ सकते हैं, लेकिन नाजुक कपड़ों पर न आजमाएं.
सिरका
सिरका भी एक बेहतरीन उपाय है. कपड़ों की बदबू मिटाने के लिए एक बाल्टी पानी में 3-4 छोटी कटोरी सफेद सिरका मिलाकर कपड़ों को 10-15 मिनट भिगोएं. सिरका कीटाणुनाशक है, जो गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारता है. फिर सामान्य तरीके से धोकर धूप में सुखाएं.
ग्रीन टी
खाने की गंध कपड़ों में रह जाए तो ग्रीन टी एक बेहतर ऑप्शन है. ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बदबू खत्म करते हैं. एक कप गाढ़ी ग्रीन टी बनाकर ठंडी करें और आखिरी खंगालने के पानी में मिलाएं.
ये भी पढ़ें- Skin Care: रात में सोने से पहले फॉलो करें ये 6 स्टेप, फ्रेश और ग्लोइंग हो जाएगी स्किन
कपूर की पोटली
आप अलमारी में बदबू से बचाने के लिए कपूर का पुराना देसी नुस्खा भी अपना सकती हैं. अलमारी या बॉक्स में कपूर की पोटली या सूखे फूलों-मसालों (पोटपौरी) की पोटली रखें. इससे कपड़े लंबे समय तक महकते रहेंगे, कीड़ों से सुरक्षित रहेंगे और अलमारी भी ताजा रहेगी.
कॉफी पाउडर
इसके अलावा आप अलमारी में कॉफी पाउडर या एक्टिवेटेड चारकोल की पोटली भी रख सकती हैं, जो नमी और गंध दोनों सोख लेगी. यह ऊनी कपड़ों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है.