Lok Sabha Election: पहली रैली के बाद सीधे आखिरी चरण में बिहार पहुंचेंगे राहुल गांधी, मीसा भारती के लिए करेंगे रैली

Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में 27 मई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) भी करीब 35 दिन बाद दूसरी रैली करने जा रहे हैं.
Lok Sabha Election, Bihar, Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Bihar Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे खत्म होने वाला है. शनिवार को छठे चरण का मतदान जारी है और अब केवल एक चरण का ही मतदान बचा है. ऐसे में बिहार में सियासी हलचल तेज है. बिहार में अंतिम चरण के मतदान को लेकर भारतीय जनता पार्टी नीत NDA और कांग्रेस की अगुवाई वाली INDIA ब्लॉक के सभी दलों अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं अब बिहार में 27 मई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) भी करीब 35 दिन बाद दूसरी रैली करने जा रहे हैं. बता दें कि पहली रैली के बाद अगली रैली सीधे आखिरी चरण में होगी. इस दौरान वह 2 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

मीसा भारती के लिए रैली करेंगे राहुल गांधी

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 27 मई को बिहार का दौरा करेंगे. इस दौरान वह पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा सीटों पर INDIA ब्लॉक के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, पटना साहिब में राहुल गांधी कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अभिजीत और पाटलिपुत्र में राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी और लालू यादव की बेटी मीसा भारती के लिए सभा करेंगे. वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को सासाराम में पार्टी प्रत्याशी मनोज कुमार के पक्ष में रैली करेंगे. बता दें कि, इससे पहले 20 अप्रैल को भागलपुर में राहुल गांधी ने चुनावी सभा की थी.

यह भी पढ़ें: ‘मुजरा करना है तो करें…’, बिहार में इंडी गठबंधन पर बरसे PM मोदी, बोले- जेल जाने का शुरू हो चुका है काउंटडाउन

9 बार बिहार का दौरा कर चुके हैं पीए मोदी

वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से 9 बार बिहार का दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने 12 से ज्यादा रैलियां और पटना में रोड शो भी किया है. शनिवार को भी भी पीएम मोदी ने काराकाट, बक्सर और पाटिलपुत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी कई बार बिहार का दौरा किया है. इसके साथ ही वहीं, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 26 मई को काराकाट, आरा और नालंदा में चुनावी रैली करने वाले हैं. जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 29 मई को काराकाट, बक्सर और पटना साहिब में रैली करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह भी सातवें चरण में एक-दो लोकसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित कर सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें