Lok Sabha Election: दिग्गज कांग्रेस विधायक ने पीएम मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, कहा- देश को परेशान किया, हम 4 जून का कर रहे इंतजार

Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक कांग्रेस के नेता और राज्य की विधानसभा के पूर्व स्पीकर के आर रमेश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना ‘शनि’ से की है.
Lok Sabha Election

कांग्रेस से 6 बार के विधायक ने 'शनि' से कर दी पीएम मोदी तुलना

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार सभी दलों के नेता जुट गए हैं. ऐसे में जमकर विवादित बयान भी दिए जा रहे हैं. अब कर्नाटक कांग्रेस के नेता और राज्य की विधानसभा के पूर्व स्पीकर के आर रमेश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना ‘शनि’ से की है. इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने भी पलटवार किया है.

कर्नाटक में कांग्रेस जरूर जीतेगी- रमेश कुमार

कर्नाटक विधानसभा के छह बार के विधायक रमेश कुमार ने रविवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘मुर्गे बांग दें या न दें, सुबह का सूरज जरूर निकलेगा और गौतम (केवी गौतम-कोलार सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार) भी जरूर जीतेंगे. कर्नाटक में कांग्रेस जरूर जीतेगी और मोदी साहब, हम 4 जून का इंतजार कर रहे हैं, ताकि इस देश को शनि से छुटकारा मिल सके. इसने इसे परेशान किया है.’ कोलार जिले में एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करते हुए रमेश कुमार ने आगे कहा, ‘तुम (पीएम मोदी) शनि हो, जिसने इस देश को परेशान किया है और तुम उस सीट पर बैठ गए हो जिसपर कभी इंदिरा गांधी का कब्जा था.’

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: कन्हैया कुमार के बाद अब उदित राज को टिकट देने पर घमासान, उम्मीदवारों से खुश नहीं पूर्व विधायक, प्रदेश प्रभारी को सुनाई खरी-खोटी

कुते भौकेंगे तो क्या दुनिया खत्म हो जाएगी?- बी वाई विजयेंद्र

रमेश कुमार की इस टिप्पणी पर पलटवार करते हुए राज्य के पूर्व सीएम येदियुरप्पा के बेटे और कर्नाटक BJP प्रमुख बी वाई विजयेंद्र ने कहा कि अगर कुते भौकेंगे तो क्या दुनिया खत्म हो जाएगी? किसी को इस बात से मतलब नहीं आप क्या कह रहे हैं. आपने अरबों लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले पीएम मोदी के लिए जिस ‘शनि’ शब्द का इस्तेमाल किया, इसका इस्तेमाल केवल वही लोग कर सकते हैं जो ‘शनि संतानदा पार्टी’ की छाया में हैं, जिसमें कोई शालीनता और संस्कृति नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस में भ्रष्ट लोगों ने अपनी चार पीढ़ियों के लिए बैठकर खाने का इंतजाम किया है.

ज़रूर पढ़ें