Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच भूपेश बघेल ने BJP पर लगाए आरोप, बोले- मेरे साथ हुई धक्का-मुक्की और बदतमीजी
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार सुबह 7 बजे से 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ में भी तीन सीटों महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर पर वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel) ने बड़ा आरोप लगाया है. राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि मेरे साथ धक्का-मुक्की और बदतमीजी की गई है.
अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है- भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘ पुलिसवाले हमारे कार्यकर्ताओं को बंद करने काम, थाने में बैठाने का काम और रात भर परेशान का काम किया. इसके बावजूद बहुत शांतिपूर्वक मतदान हुआ है. शहरी क्षेत्र में 40 से 50 फीसदी तक मतदान होने की खबरें हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में और बढ़ गया है.’ BJP पर आरोप लगाते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि BJP वाले मेरे साथ धक्का-मुक्की और बदतमीजी कर रहे थे. इतनी हिम्मत, इतना हौसला… इसके लिए मैंने निर्वाचन आयोग में शिकायत किया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और राजनंदगाव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर आरोप- "भाजपा बूथों पर अपने गुंडे भेजकर लोगों को डराने, धमकाने का काम कर रही है…"@bhupeshbaghel#Chhattisgarh #LokSabhaElection2024 #Rajnandgaon #BJP #VistaarNews pic.twitter.com/gdI35RlaE6
— Vistaar News (@VistaarNews) April 26, 2024
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में दोपहर तीन बजे तक 64 फीसदी मतदान, कांकेर में 67.50 फीसदी वोटिंग
छत्तीसगढ़ में दोपहर तीन बजे तक लगभग 64 प्रतिशत मतदान
बता दें कि छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को दोपहर तीन बजे तक लगभग 64 प्रतिशत मतदान हो चुका है. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नक्सल प्रभावित इलाकों के स्थित मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान का समय था, वहां मतदान समाप्त हो गया है. अन्य मतदान केंद्रों में शाम छह बजे तक वोटिंग होगी. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ की कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट के लिए सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ. दोपहर तीन बजे तक 63.92 फीसदी मतदाता वोट डाल चुके हैं. कांकेर में 67.50 फीसदी, महासमुंद में 63.30 प्रतिशत और राजनांदगांव में 61.34 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.