Chhattisgarh Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और बेटे यश को ED ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Liquor Scam: दरअसल कुछ दिनों पहले शराब घोटाला मामले में ED ने नई एफआईआर दर्ज की थी. सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे को राहत मिलने के बाद यह एफआईआर दर्ज की गई थी. 
Chhattisgarh News

गुलाबी रंग के शर्ट में अनिल टूटेजा और उनके साथ सफेद शर्ट में यश टूटेजा

Chhattisgarh Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को ईडी(ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. आज शराब घोटाला मामले में बयान दर्ज करवाने के लिए पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और यश टुटेजा EOW/ACB ऑफिस पहुंचे थे, जहां से उनकी गिरफ़्तारी की गई है. ईडी की टीम अनिल टुटेजा और यश टुटेजा को हिरासत में लेकर ईडी ऑफिस लेकर गई है.

शराब घोटाला मामले में ED ने दर्ज की थी नई FIR

दरअसल कुछ दिनों पहले शराब घोटाला मामले में ED ने नई एफआईआर दर्ज की थी. सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे को राहत मिलने के बाद यह एफआईआर दर्ज की गई थी.

बता दें छत्तीसगढ़ का कथित शराब घोटाला करीब 2000 करोड़ का है. ईडी ने इस मामले में अनिल टुटेजा सहित 70 लोगों के खिलाफ ईओडब्ल्यू थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले की जांच ईओडब्ल्यू भी कर रही है. EOW ने कोर्ट से अनुमति के बाद शराब घोटाले में जेल में बंद कारोबारी, नेताओं और अफसर से पूछताछ शुरू की है.

ये भी पढ़ें- बस्तर लोकसभा चुनाव में 68.30 प्रतिशत हुआ मतदान, चुनाव आयोग ने जारी किया फाइनल आंकड़ा

इन धाराओं में मामला दर्ज

शराब घोटाला मामले में दर्ज एफआईआर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 12, 420, 467, 468, 471 और 120 बी की लगाया गया है. इस मामले में 70 नामजद लोगों पर केस दर्ज है.

शराब घोटाला मामले में अबतक ऐसे हुई कार्रवाई

शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ सरकार के करीबी अफसर IAS अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा और CM सचिवालय की तत्कालीन उपसचिव सौम्या चौरसिया के खिलाफ आयकर विभाग ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में 11 मई, 2022 को याचिका दायर की, जिसमें कहा गया कि छत्तीसगढ़ में रिश्वत, अवैध दलाली के बेहिसाब पैसे का खेल चल रहा है, जिसमें रायपुर महापौर एजाज ढेबर का भाई अनवर धेनर अवैध वसूली करता है. वहीं दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में दायर याचिका के आधार पर ED ने 18 नवंबर, 2022 को PMLA Act के तहत मामला दर्ज किया फिर आयकर विभाग से मिले दस्तावेज के आधार पर ED ने अब तक जांच की है, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद 2161 करोड़ के घोटाले की बात का कोर्ट में पेश चार्जशीट में जिक्र किया है.

ज़रूर पढ़ें