Congress Candidate List: कांग्रेस की एक और लिस्ट जारी, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की सीटों पर उतारे 4 प्रत्याशी
Congress Candidate List: देश में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. इसके बाद सभी दल दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. इस बीच कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 4 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. इस लिस्ट में ओडिशा और पश्चिम बंगाल से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.
#BreakingNews : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने चार उम्मीदवारों की सूची की जारी, ओडिशा के लिए तीन और पश्चिम बंगाल के लिए एक उम्मीदवार के नाम शामिल…#LokSabhaElections2024 #Congress #WestBengal #Odisha #VistaarNews pic.twitter.com/SSt5ozV6pA
— Vistaar News (@VistaarNews) April 20, 2024
पश्चिम बंगाल के कंठी से उर्बाशी भट्टाचार्य मैदान में
ओडिशा में पार्टी ने तीन प्रत्याशियों की घोषणा की है. संबलपुर लोकसभा सीट से दुलाल चंद्र प्रधान, क्योंझर लोकसभा सीट से मोहन कुमार हेम्ब्रम की जगह बिनोद बिहारी नायक, असिका (अस्का) लोकसभा सीट से देवकांत शर्मा को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. पश्चिम बंगाल के कांथी लोकसभा सीट से पार्टी ने उर्बाशी भट्टाचार्य को टिकट दिया है.
रविवार को जारी हुई थी इससे पहले एक और लिस्ट
इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में कुल 10 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी. कांग्रेस ने दिल्ली के तीन लोकसभा सीटें चांदनी चौक, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली और नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी थी. पार्टी ने एनएसयूआई अध्यक्ष कन्हैया कुमार को बीजेपी उम्मीदवार और वर्तमान सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से चुनावी मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे कन्हैया कुमार
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से कन्हैया को दिया टिकट
कांग्रेस की ओर से जारी किए गए इस लिस्ट में पंजाब की छह लोकसभा सीटें, यूपी की एक और दिल्ली की तीन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. लिस्ट के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर से गुरजीत सिंह औजला, जलंधर (एससी) से चरणजीत सिंह चन्नी, फतेहगढ़ साहिब (एससी) से अमर सिंह, भटींडा से जीत मोहिंदर सिंह संधू, संगरूर से सुखपाल सिंह खैरा, पटियाला से धरमवीर गांधी को चुनावी मैदान में उतारा गया है. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से उज्जवल रेवती रमण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा दिल्ली के चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से उदीत राज और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से कन्हैया को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है.