Election Result: लोकसभा में विपक्ष के नेता बनेंगे राहुल गांधी! कांग्रेस सांसद ने की मांग, संसदीय दल की बैठक में होगा फैसला

Lok Sabha Election Result 2024: INDIA ब्लॉक ने भी इस चुनाव में पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसे में विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, यह सबसे बड़ा सवाल हो बन गया है.
Lok Sabha Election 2024, Election Result

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में NDA को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है. इसके बाद से NDA की ओर से नई सरकार की तैयारी जोड़ पकड़ती दिख रही है. साथ ही NDA के नेताओं ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना लीडर भी चुन लिया है. वहीं INDIA ब्लॉक ने भी इस चुनाव में पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसे में विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, यह सबसे बड़ा सवाल हो बन गया है.

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में तय होगा सदन का नेता प्रतिपक्ष

दरअसल, कांग्रेस की ओर से इस मुद्दे को लेकर चर्चा होने वाली है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अंदरखाने में विचार चल रहा है कि राहुल गांधी सदन में कांग्रेस की ओर से कमान संभालें और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बने. जल्द ही कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में लोकसभा में कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष तय किया जाना है. इसी क्रम में कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने भी खुलकर राहुल गांधी को विपक्ष के नेता बनाने की कर दी है. मणिकम टैगोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखकर इस बात की मांग की है.

यह भी पढ़ें: Agniveer: ‘अग्निवीर योजना पर फिर से विचार करने की जरूरत’, शपथ ग्रहण से पहले केसी त्यागी का बड़ा बयान

कांग्रेस के अन्य सांसद भी मेरे जैसा ही सोचते हैं- मणिकम टैगोर

कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मैंने अपने नेता राहुल गांधी के नाम पर वोट मांगे हैं. ऐसे में मेरा मानना है कि राहुल गांधी को लोकसभा में कांग्रेस का नेता होना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस के अन्य सांसद भी मेरे जैसा ही सोचते हैं. देखते हैं कि कांग्रेस संसदीय दल क्या फैसला लेता है. हम लोकतांत्रिक पार्टी हैं.’ बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए 10 प्रतिशत से अधिक सीटों की जरूरत होती है. इस बार पार्टी के हिस्से में 99 सीटें आई है. ऐसे में कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के सदन में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की सबसे ज्यादा संभावना है.

ज़रूर पढ़ें