Election Results: मंडी में कंगना रनौत ने फहराया जीत का परचम, विक्रमादित्य सिंह को 70 हजार वोटों से हराया

Election Results 2024: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की कुल चार सीटें हैं. इनमें कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और शिमला शामिल हैं.
Election Results

कंगना रनौत (फोटो- सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव का रिजल्ट धीरे-धीरे सामने आ रहा है. हिमाचल प्रदेश की बहुचर्चित मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत जीत गई हैं. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विक्रमादित्य सिंह को बड़े अंतर से मात दी है.

जानकारी के मुताबिक, कंगना रनौत ने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 70 हजार से अधिक वोटों से हराया है. इस लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में 1 जून को मतदान हुआ था.

हिमाचल में जीत की ओर अग्रसर भाजपा

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की कुल चार सीटें हैं. इनमें कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और शिमला शामिल हैं. बता दें कि मंडी से कंगना रनौत ने जीत का परचम फहरा दिया है. वहीं, कांगड़ा से राजीव भारद्वाज, हमीरपुर से अनुराग सिंह ठाकुर और शिमला से सुरेश कुमार कश्यप आगे चल रहे हैं. विपक्षी कांग्रेस का यहां खाता खुलता नहीं दिख रहा है.

उपचुनाव में कांग्रेस ने जीती थी मंडी सीट

2019 के लोकसभा चुनाव में मंडी सीट से भाजपा के टिकट पर राम स्वरूप शर्मा ने जीत दर्ज की थी. 2021 में भाजपा सांसद की दिल्ली में संदिग्ध हालात में मौत हो गई. वह फंदे से लटके पाए गए थे. जिसके बाद मंडी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव कराया गया. बता दें कि उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह ने जीत का परचम लहराया था. हालांकि 2024 आते-आते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विक्रमादित्य सिंह की मां प्रतिभा ने चुनावी दौड़ से बाहर होने का ऐलान कर दिया. इसके बाद कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को मंडी से उम्मीदवार बनाया था.

ज़रूर पढ़ें