Lok Sabha Election: कर्नाटक में जेपी नड्डा, अमित मालवीय और BJP प्रदेश अध्यक्ष पर FIR, एनिमेटेड वीडियो मामले में कांग्रेस ने की शिकायत

Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक की कांग्रेस की सरकार ने BJP पर यह आरोप लगाया है कि BJP ने लोगों को डराने-धमकाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
lok sabha election 2024, BY Vijayendra, Amit Malviya, JP Nadda

कर्नाटक में जेपी नड्डा, अमित मालवीय और BJP प्रदेश अध्यक्ष पर FIR, एनिमेटेड वीडियो मामले में कांग्रेस ने की शिकायत

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(JP Nadda), IT सेल प्रमुख अमित मालवीय(Amit Malviya) और कर्नाटक BJP अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र(BY Vijayendra) के खिलाफ कर्नाटक सरकार ने FIR दर्ज कराई है. कर्नाटक की कांग्रेस की सरकार ने BJP पर यह आरोप लगाया है कि BJP ने कथित तौर पर अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लोगों को डराने-धमकाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

4 मई को कर्नाटक BJP ने पोस्ट किया था वीडियो

दरअसल, कर्नाटक BJP की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था. अब इस वीडियो पर राज्य सरकार ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राहुल गांधी को गलत तरीके से पेश किया गया है, जिसे लेकर कर्नाटक कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को चिट्ठी भी लिखी थी. चिट्ठी में कहा गया था कि कर्नाटक BJP की ओर से शेयर किए गए वीडियो में कथित तौर पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को डराया गया है. BJP ने वीडियो को एससी/एसटी समुदाय के लोगों के खिलाफ शत्रुता, घृणा और दुर्भावना की भावना पैदा करने के इरादे से पोस्ट किया है गया है. यह वीडियो 4 मई को कर्नाटक BJP की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट किया गया था.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: गुजरात में बीजेपी ही नहीं, कांग्रेस ने भी मुसलमानों से बनाई दूरी, 10 फीसदी आबादी लेकिन केवल BSP ने उतारा मुस्लिम कैंडिडेट

‘आरक्षण की टोकरी में मुस्लिम समुदाय का अंडा’

इसके साथ ही कर्नाटक कांग्रेस इकाई ने BJP पर आचार संहिता के उल्लंघन का भी आरोप लगाया है. निर्वाचन आयोग को लिखी चिट्ठी में कांग्रेस की ओर से कहा गया कि वीडियो में राहुल गांधी और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को एनिमेटेड तौर पर दिखाया गया, जो आचार संहिता का उल्लंघन करता है. कर्नाटक कांग्रेस के मीडिया और कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के अध्यक्ष रमेश बाबू ने कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को BJP की ओर से वीडियो में आरक्षण की टोकरी में अंडे के रूप में दिखाया गया है. बता दें कि वीडियो में राहुल गांधी को एनिमेटेड रूप में आरक्षण की टोकरी में मुस्लिम समुदाय का अंडा रखते हुए दिखाया गया. बाद में तीनों अंडे फूट जाते हैं और मुस्लिम समुदाय का अंडा बड़ा हो जाता है.

ज़रूर पढ़ें