पुरी में BJP के पैम्फलेट बांटते नजर आए छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री राजेश मूणत, लोगों को दिया PM मोदी की रैली का न्योता
Lok Sabha Election 2024: देश में इस वक्त लोकसभा दौर जारी है. अबतक चार चरणों के लिए मतदान हो चुका है. वहीं पांचवें चरण के लिए सोमवार को मतदान होगा. इस चरण मेंदेश के आठ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 49 सीटों पर मतदान होंगे. इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ओड़िशा के पुरी में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. रविवार को मूणत सड़कों में किसी आम कार्यकर्ता ही तरह ही BJP के संकल्प पत्र का पैम्फलेट बांटते नजर आए. इस दौरान उनके साथ BJP के कई स्थानीय अन्य नेता भी मौजूद थे.
पुरी में पीएम मोदी करेंगे रैली और रोड शो
गौरतलब है कि 20 मई को पुरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली और रोड शो प्रस्तावित है, लिहाजा BJP नेता के जनता को इस संबंध में आमंत्रित कर रहे हैं. वहीं पुरी लोकसभा सीट से BJP नेता संबित पात्रा और पुरी विधानसभा से जयंत कुमार कुमार सारंगी चुनावी मैदान में हैं. मूणत इन दोनों ही नेताओं के पक्ष में सुबह से शाम तक लगातार प्रचार कर रहे हैं. मूणत ने बताया कि BJP का ध्यान केवल चुनावी रैलियों और रोड शो पर ही नहीं हैं. BJP के कार्यकर्ता हर वार्ड और बूथ तक जाकर आम लोगों के साथ संवाद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आज दिनभर जनसम्पर्क करके आमजनों को BJP के संकल्प पत्र और कल होने वाली पीएम मोदी के रोड शो के संबंध में जानकारी दी.
जनता BJD की निष्क्रियता से त्रस्त- मूणत
मूणत ने कहा कि आम जनता बीजु जनता दल(BJD) की निष्क्रियता से त्रस्त हो चुकी है और लोग BJP के संकल्प पत्र से प्रभावित नजर आ रहे हैं. मूणत ने कहा कि ओडिशा वालों को मोदी की गारंटी पर यकीन है. हम लोगों को बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत हमारी सरकार सत्तर लाख से ज्यादा माता-बहनों को हर महीने के पहले सप्ताह में ही एक-एक हजार की राशि दे रही है. उसी तर्ज पर ओडिशा में BJP की सरकार बनते ही सुभद्रा योजना के तहत माता-बहनों को 50 हजार का एकमुश्त वाउचर मिलेगा. ओडिशा में BJP की सरकार बनेगी तो यहां भी इकतीस सौ रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान की खरीदी होगी.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: कबाड़ में बिकेंगी बिलासपुर की कई सिटी बसें, जानिए क्या है पूरा मामला
‘देश के सामने हमारे छत्तीसगढ़ का उदाहरण’
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि देश के सामने हमारे छत्तीसगढ़ का उदाहरण है. लोग इस बात से भली-भांति परिचित हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी मतलब गारंटी के पूरा होने की गारंटी होती है, इसलिए ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए तैयार हैं. मालूम हो कि ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव 4 चरणों में होंगे. ओडिशा में चुनाव 13 मई से 1 जून के बीच होने वाले हैं.