Lok Sabha Election 2024: टिकट कटा तो एसटी हसन का छलका दर्द, ओवैसी बोले- अखिलेश चाहते हैं आप सिर्फ दरी बिछाते रहें

UP Lok Sabha Election 2024: मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी के नाम पर जारी विवाद के बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की भी इंट्री हो गई है.
Asaduddin Owaisi, ST Hasan, Akhilesh yadav, Lok Sabha Election

एसटी हसन ने दिखाए बगावती तेवर, ओवैसी ने बढ़ाई अखिलेश की टेंशन

UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो चुकी है. वहीं समाजवादी पार्टी में मुरादाबाद और रामपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम के ऐलान को लेकर नाटकीय घटना क्रम देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर मुरादाबाद में एसटी हसन ने बतौर सपा प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेने के बाद बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, वहीं दूसरी ओर अब इस विवाद में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की भी इंट्री हो गई है. असदुद्दीन ओवैसी ने एसटी हसन को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है.

अखिलेश यादव आपको B फॉर्म नहीं देंगे- AIMIM चीफ

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा, ‘ डॉक्टर साहब, मैंने आपसे कहा था कि आपके नेता अखिलेश यादव आपको B फॉर्म नहीं देंगे, आपने मेरी बातों पर यकीन नहीं किया. हमारी गुफ्तगू के दौरान इम्तियाज जलील भी मौजूद थे. आपके नेता को सिर्फ आपका वोट चाहिए, वह चाहते हैं कि आप उनके लिए दरी बिछाते रहें और भैया पर जवानी कुर्बान करते रहे. यह अकलियतों की सियासी नुमाइंदगी को खत्म करने की एक साजिश है, लेकिन इंशा अल्लाह हम ऐसा नहीं होने देंगे.’

सपा के लिए मुरादाबाद में नहीं करूंगा प्रचार- एसटी हसन

बता दें कि सपा पत्याशी के तौर पर टिकट कटने के बाद एसटी हसन ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा, ‘जब पार्टी ने दूसरा उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है और पार्टी अध्यक्ष ने मुझे पत्र भी भेजा है तो यह स्पष्ट था कि मुझे सिंबल नहीं मिलेगा. मैं पार्टी के उम्मीदवार के लिए मुरादाबाद में प्रचार नहीं करूंगा. यह उन लोगों के लिए बहुत निराशाजनक होगा जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मेरे लिए प्रार्थना की. अखिलेश यादव ने मुझे पत्र जरूर भेजा है, लेकिन जब मैंने उनसे मिलने की कोशिश की तो एक बाहरी विधायक ने अखिलेश यादव की टीम पर कब्जा कर लिया ताकि मैं उनसे न मिल सकूं.’

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: मुरादाबाद में रुचि वीरा ही होंगी सपा प्रत्याशी, एसटी हसन ने वापस लिया नाम, उधर ओवैसी ने भी कर दिया ‘खेला’

AIMIM ने बिगाड़ा खेल

बताते चलें कि मुराबाद सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) ने समाजवादी पार्टी के नेता डॉ. एसटी हसन का टिकट कटते ही बड़ा ऐलान कर दिया था. AIMIM के इस फैसले से मुरादाबाद में सपा और आजम खान को बड़ा झटका लग सकता है. सपा से डॉ एस टी हसन का नाम वापस लेते ही AIMIM ने मुरादाबाद लोक सभा सीट पर अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दिया. वकी रशीद आमिर ने AIMIM के सिंबल पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया था.

ज़रूर पढ़ें