Lok Sabha Election: क्या रायबरेली में कांग्रेस के लिए बड़े सरप्राइज की तैयारी में है BJP? जानिए बहन प्रियंका के खिलाफ चुनाव लड़ने पर क्या बोले वरुण गांधी

Lok Sabha Election 2024: रायबरेली से प्रियंका गांधी और अमेठी से राहुल गांधी चुनाव लड़ सकते हैं. अब इस बीच खबरें ऐसी भी हैं कि रायबरेली की सीट पर BJP कांग्रेस को वरुण गांधी के रुप में बड़ा सरप्राइज दे सकती है.
Lok Sabha Election, Varun Gandhi, Priyanka Gandhi

क्या रायबरेली में कांग्रेस के लिए बड़े सरप्राइज की तैयारी कर रही है BJP?

Lok Sabha Election 2024: शुक्रवार, 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान होने वाला है. इस बीच उत्तर प्रदेश में रायबरेली और अमेठी को लेकर अभी चर्चा बनी हुई है. चर्चा का कारण यह भी है कि कांग्रेस ने अभी तक दोनों ही सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने भी रायबरेली और कैसरगंज की सीट पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. इस बीच कहा जा रहा है कि रायबरेली से प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) और अमेठी से राहुल गांधी(Rahul Gandhi) चुनाव लड़ सकते हैं. अब इस बीच खबरें ऐसी भी हैं कि रायबरेली की सीट पर BJP कांग्रेस को बड़ा सरप्राइज दे सकती है.

वरुण गांधी के लिए खास तैयारी कर रही BJP

दरअसल, सूत्रों की मानें तो पीलीभीत से वरुण गांधी(Varun Gandhi) का टिकट कटने के बाद BJP ने उनके लिए कुछ खास तैयारी कर रही है. वरुण गांधी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए भी इन बातों के संकेत दिए हैं. कहा जा रहा है कि BJP ने वरुण गांधी को रायबरेली से चुनाव लड़ने का संकेत दिया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जब इस बारे में पत्रकार ने वरुण गांधी से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि गोपनीयता के भरोसे पर हुई किसी के साथ बातचीत को लेकर सार्वजनिक रूप से चर्चा करना उचित नहीं होगा… मैंने हमेशा माना है कि चुनाव व्यक्तित्व पर नहीं होकर मुद्दों पर होना चाहिए. इस दौरान वरुण गांधी न तो इस बात की पुष्टि करते हैं और न ही इससे इनकार करते हैं.

प्रियंका गांधी की टीम ने रायबरेली लोकसभा में सक्रिय

दूसरी ओर रायबरेली में देखें तो प्रियंका गांधी की टीम ने खुद को रायबरेली(Rae Bareli) लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय कर लिया है. वहीं इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अमेठी में सकारात्मक संकेत हैं कि राहुल गांधी वहां से चुनाव लड़ेंगे ही. कुछ दिनों पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने भी इस बात का इशारा किया था कि यूपी से गांधी परिवार का कोई न कोई शख्स जरूर चुनाव लड़ेगा. ऐसे में रायबरेली और अमेठी में भाई-बहन पर चुनाव लड़ने के लिए पार्टी कार्यकर्ता भारी दबाव बना रहे हैं. यूपी समेत पूरे देश में यह चुनाव कांग्रेस के अस्तित्व की लड़ाई बन गया है, ऐसे में सूत्रों की माने तो प्रियंका गांधी जल्द ही रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी, ओम बिरला, पप्पू यादव… दूसरे चरण के मतदान में कई नेताओं की किस्मत दांव पर, कल डाले जाएंगे वोट

2024 का चुनाव वरुण गांधी के लिए काफी अहम

इन सब के बीच सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि क्या वरुण गांधी अपनी बहन खिलाफ चुनाव लड़ेंगे या नहीं. वरुण गांधी पीलीभीत से टिकट कटने से पहले से ही केंद्रीय नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं. ऐसे में वरुण गांधी के चुनाव लड़ने की संभावना कम ही है. वहीं अगर यह अटकलें सच साबित होती हैं, तो यह BJP के लि्ए बड़ा कदम हो सकता है. सभी सियासी घटनाक्रमों को देखें तो यह चुनाव वरुण गांधी के लिए काफी अहम साबित होने वाला है.

ज़रूर पढ़ें