Jharkhand: वोटिंग के बीच बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे का बड़ा आरोप, बोले- JMM मंत्री बांट रहे पैसे, EC को बताया ‘पंगु’
MLA Nishikant Dubey, BJP
Jharkhand: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी फेज का मतदान जारी है. आज झारखंड के 12 जिलों की 38 सीटों पर वोटिंग की जा रही है. यह मतदान शाम 5 बजे तक चलेगी. लेकिन इसी बीच गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने JMM पर गंभीर आरोप लगाया है.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने JMM पर आरोप लगाते हुए कहा- झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन के भाई खुलेआम पैसे बांट रहे हैं. चुनाव आयोग पंगु बना है. निशिकांत ने एक्स पोस्ट कर बताया कि मधुपुर के बूथ पर JMM के पक्ष में वोटिंग कराने अफसर को अरेस्ट कर लिया गया है.
BJP नेता निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया वीडियो, JMM सरकार के मंत्री हफ़ीज़ का भाई पर ‘वोट के लिए नोट’ देने का लगाया आरोप#JharkhandElections2024 #BJP #NishikantDubey #JMM #VistaarNews pic.twitter.com/ak4tm7OEPJ
— Vistaar News (@VistaarNews) November 20, 2024
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक वीडियो शेयर करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सांसद का दावा है कि झामुमो के उम्मीदवार लोगों को पैसे बांट कर वोट खरीद रहे हैं.
चुनाव आयोग ‘पंगु’ नजर आ रहा- सांसद
सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘चुनाव आयोग, यह है झारखंड का मधुपुर विधानसभा झामुमो सरकार के मंत्री हफीज का भाई खुलेआम पैसे बांट रहा है, आपने झामुमो के एजेंट अधिकारियों पर कृपा कर यह तमाशा पूरे झारखंड में कर दिया. पहली बार झारखंड में चुनाव आयोग ‘पंगु’ नजर आ रहा है.’
यह भी पढ़ें: Maharashtra-Jharkhand Voting LIVE: नाना पटोले का बड़ा बयान, कहा-महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में बनेगी MVA…
सांसद द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो रात का है. जिस कारण वीडियो में अंधेरे दिख रहा है. पोस्ट वीडियो में ना लोगों की ना ही गाड़ी और गाड़ी के नंबर की पहचान हो पा रही है. केवल शोर सुनाई दे रहा है. जिसमें कुछ लोग ‘मारो रे’, ‘भागो रे’ कहते सुने जा सकते हैं.
अंतिम चरण में 38 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान चल रहा है. 12 जिलों के 14,218 बूथों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. अधिकारियों ने कहा कि 31 बूथों पर मतदान शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा, हालांकि उस समय कतार में खड़े लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.