Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण में 63.4 प्रतिशत हुआ मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 76.2 फीसदी हुई वोटिंग
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर वोटिंग हुई. इस चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, महाराष्ट्र की 11 सीटों, मध्य प्रदेश की 8 सीटों, बिहार की 5 सीटों, झारखंड की 4 सीटों पर मतदाताओं ने वोट डाले. इसके अलावा ओडिशा की चार सीटों, तेलंगाना की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की आठ सीटों और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर भी मतदान हुआ. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक चौथे चरण में कुल 63.4 प्रतिशत वोटिंग हुई. जिसमें सबसे अधिक पश्चिम बंगाल में 76.2 प्रतिशत मतदान हुआ है.
इसके अलावा मध्य प्रदेश में 69.16% प्रतिशत, झारखंड में 64.30 प्रतिशत, तेलंगाना में 61.59 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 68.20 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 58.02 प्रतिशत, ओडिशा में 64.23 प्रतिशत, बिहार में 55.92 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 52.93 प्रतिशत और जम्मू-कश्मीर में 36.88 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
ये भी पढ़ें- “नहीं आ रहे हैं मोदी, इंडिया गठबंधन को मिलेंगी 315 सीटें”, जानिए ममता बनर्जी ने NDA की सीटों को लेकर क्या दावा किया
चौथे चरण में कुल 17.7 करोड़ मतदाता
बता दें कि चौथे चरण में कुल 17.7 करोड़ मतदाता एक लाख 92 हजार मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1717 उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के प्रतिनिधि चुनने जा रहे हैं. इस काम में 19 लाख मतदान कर्मचारियों की तैनाती की गई थी. कुल मतदाता में से 8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला मतदाता हैं.
63.04% approximate voter turnout was recorded today in Phase 4 of #LokSabhaElection2024
Andhra Pradesh- 68.20 %
Bihar- 55.92 %
Jammu and Kashmir- 36.88%
Jharkhand- 64.30%
Madhya Pradesh- 69.16%
Maharashtra- 52.93%
Odisha- 64.23%
Telangana- 61.59%
Uttar Pradesh-… pic.twitter.com/wsjVtEayo3— ANI (@ANI) May 13, 2024
कुल 17.7 करोड़ मतदाताओं में से 12.49 लाख 85 साल से ज्यादा उम्र के हैं. चुनाव पर निगरानी के लिए 364 ऑब्जर्वर और 4661 उड़नदस्ते हैं. इनके अलावा 4438 स्टेटिक सर्विलांस टीम भी चुनाव क्षेत्र में लगाई गई हैं. दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित इन चुनाव क्षेत्रों में 1016 अंतर राज्यीय सीमा और 121अंतर राष्ट्रीय सीमा चेक पोस्ट हैं.
शांतिपूर्ण तरीके से हुए मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत और 65.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चौथे चरण में अधिकतर सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान दर्ज किया गया. हालांकि, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कुछ जगहों पर हिंसा की घटनाएं सामने आई. इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी कुछ बूथों पर ईवीएम में खराबी की खबरें भी सामने आई.
बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ केस दर्ज
आंध्र प्रदेश में टीडीपी और वाईएसआरसीपी ने कुछ जिलों में एक-दूसरे के खिलाफ हिंसा के आरोप भी लगाए. इस दौरान YSRCP के विधायक का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह एक मतदाता को थप्पड़ मारते नजर आए. वहीं, इसके अलावा बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने मुस्लिम महिलाओं का बुर्का उठाकर चेहरा देखा, जिसके चलते उन पर केस भी दर्ज किया गया.