Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, 2019 में इलेक्शन लड़ चुके बॉक्सर विजेंद्र सिंह BJP में हुए शामिल

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बॉक्सर विजेंद्र सिंह भाजपा में शामिल हो गए हैं.
Lok Sabha Election

बॉक्सर विजेंद्र सिंह BJP में हुए शामिल

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. कांग्रेस छोड़ने के बाद बुधवार, 3 अप्रैल को विजेंद्र सिंह भाजपा में शामिल हो गए.

कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था चुनाव

विजेंद्र सिंह ने 2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का हाथ थामा था. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर दक्षिण दिल्ली से चुनाव लड़ा था. हालांकि, वो भाजपा के रमेश बिधूड़ी से चुनाव हार गए थे. बता दें कि बॉक्सिंग में ओलंपिक मेडल लाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी विजेंद्र सिंह जाट समुदाय से आते हैं. सूत्रों के अनुसार, भाजपा उन्हें किसी जाट बाहुल्य सीट से उम्मीदवार बना सकती है.

BJP में शामिल होने के बाद क्या बोले विजेंद्र सिंह?

भाजपा में शामिल होने के बाद विजेंद्र सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा, “जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है, खिलाड़ियों को इस समय दुनिया भर में जिस तरह का सम्मान मिल रहा है, वह सराहनीय है.” उन्होंने कहा, “मैं देश के विकास और जनता की सेवा के लिए आज बीजेपी में शामिल हुआ हूं. सच को सच कहूंगा और झूठ को झूठ…”

BJP को फायदे की उम्मीद

भाजपा ने हरियाणा में जाट वोट बेस वाली जननायक जनता पार्टी (JJP) से गठबंधन तोड़ लिया है. माना जा रहा है कि भाजपा को हरियाणा में किसान और महिला पहलवानों के आंदोलन के चलते जाट समुदाय की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा. इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी विजेंद्र सिंह को अपने पाले में लाई है.

ज़रूर पढ़ें