Lok Sabha Election: अस्पताल से सीधे वोट डालने पहुंचे बीजेपी विधायक अनुज शर्मा, बोले- कांग्रेस को कहना होगा बाय-बाय

Lok Sabha Election: रायपुर लोकसभा जीतने को लेकर अनुज शर्मा ने कहा कि बीजेपी रायपुर लोकसभा बहुत बड़े अंतर से जीतने वाली है, उन्होंने अपने अनोखे अंदाज में कांग्रेस पर निशाना भी साधा है, उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में काम चल रहा "सांय-सांय",  नक्सलियों का सफाया हो रहा "धाएं-धाएं", आपके खाते में पैसा आ रहा "भायें-भायें", आज कमल छाप का बटन दबेगा "टायें-टायें", कांग्रेस को कहना है "बाय-बाय".
Chhattisgarh News

बीजेपी विधायक अनुज शर्मा

Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ के आज  7 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है, लोग मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी बीच अभिनेता और धरसीवा विधायक अनुज शर्मा ने भी वोट डाला है. वो इन दिनों बीमार चल रहे है, इसके बावजूद आज वह वोट डालने पहुंचे थे.

अस्पताल से सीधे वोट डालने पहुंचे अनुज शर्मा

छत्तीसगढ़ के अभिनेता और धरसीवा से विधायक नेता कई दिनों से बीमार चल रहे थे, प्रचार के दौरान उन्हें लू लगा है, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन इसके बावजूद भी वह मतदान करने पहुंचे. मतदान के दौरान उन्हें कई बार उल्टियां भी हुई. वह सीधे अस्पताल से वोट डालने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- रायपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने डाला वोट, बोले- हारने वाली है बीजेपी

कांग्रेस को कहना है बाय-बाय – अनुज शर्मा

रायपुर लोकसभा जीतने को लेकर अनुज शर्मा ने कहा कि बीजेपी रायपुर लोकसभा बहुत बड़े अंतर से जीतने वाली है, उन्होंने अपने अनोखे अंदाज में कांग्रेस पर निशाना भी साधा है, उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में काम चल रहा “सांय-सांय”,  नक्सलियों का सफाया हो रहा “धाएं-धाएं”, आपके खाते में पैसा आ रहा “भायें-भायें”, आज कमल छाप का बटन दबेगा “टायें-टायें”, कांग्रेस को कहना है “बाय-बाय”.

ज़रूर पढ़ें