Lok Sabha Election: दस साल विधायक रहने वाले चिंतामणि महाराज की 18 गुना बढ़ी संपत्ति, लखपति से बन गए करोड़पति

Lok Sabha Election: चिंतामणि महाराज साल 2011 में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए थे, और लुंड्रा से विधायक बने थे. उन्होंने वर्ष 2013 में अपने परिवार की कुल संपत्ति 37.15 लाख रुपए घोषित की थी. इसमें स्वयं के नाम पर चल संपत्ति 12.87 लाख, पत्नी के नाम 1.55 लाख और अचल संपत्ति में खुद के नाम पर 22.72 लाख रुपये थी जो वर्ष 2018 में बढ़कर 2.34 करोड़ और 2024 में 4.12 करोड़ रुपए हो गई है. 
Chhattisgarh News

चिंतामणि महाराज(फाइल फोटो)

Lok Sabha Election: सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज की संपत्ति पिछले 5 सालों में करीब दोगुनी हुई है, वहीं 10 सालों में चिंतामणि महाराज की कुल संपत्ति 18 गुना बढ़ी है. चिंतामणि महाराज ने सोमवार को मुहूर्त के अनुसार नामांकन का एक सेट जमा किया है. शक्ति प्रदर्शन के साथ 19 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. चिंतामणि महाराज ने नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र में खुद और परिवार की चल-अचल संपत्ति की घोषणा की है, जिसका बाजार मूल्य उन्होंने 4 करोड़ 12 लाख 38 हजार रुपए से अधिक बताया है.

5 सालों में इतनी पढ़ी चिंतामणि महाराज की संपत्ति

चिंतामणि महाराज ने नवंबर 2018 में अपनी कुल संपत्ति 2 करोड़ 34 लाख रुपए बताई थी. तब वे सामरी से कांग्रेस के विधायक निर्वाचित हुए थे. 5 सालों में उनकी चल-अचल दोनों संपत्ति बढ़ी है. पिछले 5 सालों में चिंतामणि महाराज ने खुद के, बेटे और पत्नी के नाम पर जमीनों की खरीदी की है. चिंतामणि महाराज ने पूर्व में मौजूद जमीनों के अलावा बलरामपुर और सरगुजा में कृषि भूमि, अंबिकापुर, रायपुर में गैर कृषि भूमि के साथ ही मकान भी खरीदा है. घोषणापत्र में चिंतामणि महाराज के खुद के नाम पर कुल अचल संपत्ति 2 करोड़ 56 लाख 74 हजार 704 रुपए बताई है.

ये भी पढ़ें – रायपुर में दिखा आपदा प्रबंधन का बेहतरीन मॉडल, आग के दौरान राहत और बचाव का बना आदर्श उदाहरण

बता दें कि उनकी पत्नी के नाम पर कुल अचल संपत्ति 5 लाख 17 हजार 508 रुपए है. बेटे के नाम पर 51 लाख 98 हजार 794 रुपए की अचल संपत्ति है. चिंतामणि महाराज पर 25.21 लाख रुपए का कर्ज भी है. पिछले 5 सालों में उनका बैंकों का कर्ज भी कम हुआ है. वर्ष 2018 में उन पर 44 लाख रुपए का कर्ज था. चिंतामणि महाराज ने 2018 में सामरी से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा चुनाव लड़ा था. घोषणापत्र में उन्होंने कुल संपत्ति 2.34 करोड़ रुपए घोषित की थी. वर्ष 2018 में चिंतामणि महाराज के नाम पर नगदी, निवेश और जेवरातों को मिलाकर कुल चल संपत्ति 57 लाख 56 हजार 247 रुपये थी तो पत्नी की चल संपत्ति 4 लाख 35 हजार 480 रुपए थी. वहीं अचल संपत्ति में चिंतामणि महाराज के नाम पर 1 करोड़ 17 लाख 43 हजार 628 रुपए और पत्नी के नाम पर 16 लाख 03 हजार 128 रुपए की अचल संपत्ति थी. बेटे-बेटी के नाम पर कोई चल या अचल संपत्ति नहीं थी.

जब पहली बार भाजपा छोड़कर कांग्रेस में गए तब इतनी थी इनकी संपत्ति

चिंतामणि महाराज साल 2011 में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए थे, और लुंड्रा से विधायक बने थे. उन्होंने वर्ष 2013 में अपने परिवार की कुल संपत्ति 37.15 लाख रुपए घोषित की थी. इसमें स्वयं के नाम पर चल संपत्ति 12.87 लाख, पत्नी के नाम 1.55 लाख और अचल संपत्ति में खुद के नाम पर 22.72 लाख रुपये थी जो वर्ष 2018 में बढ़कर 2.34 करोड़ और 2024 में 4.12 करोड़ रुपए हो गई है.

ज़रूर पढ़ें