Lok Sabha Election: सीएम विष्णुदेव साय ने परिवार के साथ बगिया में डाला वोट, बोले- प्रदेश की 11 लोकसभा सीट जीत रही बीजेपी
Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ में आज लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान है, जिसमें प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने भी अपने गृहग्राम बगिया में पूरे परिवार के साथ वोट डाला, साथ ही लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने और मताधिकार का सही प्रयोग करने की अपील की है.
परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय
सीएम विष्णुदेव साय अपने गृहग्राम बगिया पहुँचे. यहां उन्होंने माता जसमनी देवी व पत्नी कौशल्या साय समेत बच्चों व बहु के साथ सपरिवार मतदान किया. सीएम साय ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ के मतदान केंद्रों में छत्तीसगढ़ के संस्कृति की झलक के साथ पेयजल व गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक उपाय किये गए हैं.
ये भी पढ़ें- अस्पताल से सीधे वोट डालने पहुंचे बीजेपी विधायक अनुज शर्मा, बोले- कांग्रेस को कहना होगा बाय-बाय
बीजेपी 11 लोकसभा सीट जीत रही है – विष्णुदेव साय
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट जीत रही है. उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना का जबरदस्त प्रभाव है. मोदी सरकार के 10 साल के काम के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है. देश के गांव, गरीब, मजदूर, किसान, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास इसको मूल मंत्र मानते हुए कार्य किया है. पूरे विश्व में देश का मान बढ़ाया है. आर्थिक क्षेत्र में तीसरी सबसे बड़ी ताकत बनाने का काम मोदी सरकार ने किया है.