Lok Sabha Election: 29 अप्रैल को बिलासपुर आएंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, देवेंद्र यादव के पक्ष में करेंगे प्रचार

Lok Sabha Election: राहुल गांधी अपने दौरे के दौरान यादव वोट के अलावा कांग्रेसी वोटों पर पूरी नजर रखेंगे. पूरे देश के अलावा छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब लाखों की संख्या में कांग्रेसी बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं, ऐसे में कांग्रेस वोट के अलावा बिलासपुर में यादव वोटर पर उनकी नजर रहेगी.
Chhattisgarh News

काँग्रेस नेता राहुल गांधी

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण का मतदान होना है, जिसे लेकर सभी पार्टियों के बड़े नेता लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आज अंबिकापुर में जनसभा को संबोधित किया. वहीं अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी 29 अप्रैल को बिलासपुर आने वाले है. वह कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव के पक्ष में प्रचार करेंगे.

देवेन्द्र यादव के पक्ष में करेंगे प्रचार

सकरी में सिंचाई कॉलोनी के एक मैदान को उनके जनसभा के लिए तैयार किया जा रहा है. वे कांग्रेस के बिलासपुर के सांसद प्रत्याशी देवेंद्र सिंह यादव के पक्ष में वोट की अपील करेंगे. स्टेट और जिला स्तर के कांग्रेस पदाधिकारी ने मंगलवार को उसे जगह का जायजा लिया है, जहां राहुल की सभा होनी है. विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी बिलासपुर आ चुके हैं, और उन्होंने भरनी के बटालियन मैदान में जनसभा की थी जहां भारी मात्रा में कांग्रेस और आम लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई थी. लोकसभा चुनाव में भी राहुल गांधी का आना तय है, और वह युवा न्याय और कोई और ऐसी योजनाओं को समझाएंगे और वोटर का ध्यान कांग्रेस की तरफ आकर्षित करेंगे.

ये भी पढ़ें-  रायपुर पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजों पर की बड़ी कार्रवाई, 5 अंतर्राराज्यीय सहित 8 सटोरियों को किया गिरफ्तार

जानिए क्या है युवा न्याय योजना

राहुल गांधी ने देश के कई जगहों पर हुए आयोजन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के ऊपर भारत में बेरोजगारी महंगाई और कई सेक्टर को अडानी, अंबानी को सपना का मुद्दा उठाया है. इसी कड़ी में बिलासपुर सांसदीय सीट से कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी और दुर्गा विधायक देवेंद्र यादव ने राहुल गांधी के आने से पहले युवा न्याय योजना का एक फॉर्मेट वायरल किया है जिसे आम लोगों के व्हाट्सएप पर भेजा जा रहा है.

30 लाख खाली पदों को भर्ती करने का दावा किया जा रहा है, राहुल गांधी युवा न्याय योजना के तहत 30 लाख रिक्त पदों पर भर्ती, हर ग्रेजुएट की पहली नौकरी पक्की और 1 लाख सालाना की एप्रेटशिप,सरकारी/भर्ती परीक्षा शुल्क, देश के सभी युवाओं का एजुकेशन लोन माफ, स्पोर्ट्स हीरो जॉब गारंटी और भी बहुत कुछ जिससे हमारे युवाओं को मिलेगा उनका हक उनका अधिकार देने की बात कह रहे हैं, जाहिर है इस कांग्रेसी बिलासपुर समिति पूरे छत्तीसगढ़ में वायरल कर युवा और आम लोगों तक राहुल गांधी का संदेश पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं.

यादव वोटर के अलावा कांग्रेसियों पर रहेगी नजर

राहुल गांधी अपने दौरे के दौरान यादव वोट के अलावा कांग्रेसी वोटों पर पूरी नजर रखेंगे. पूरे देश के अलावा छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब लाखों की संख्या में कांग्रेसी बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं, ऐसे में कांग्रेस वोट के अलावा बिलासपुर में यादव वोटर पर उनकी नजर रहेगी. इसके अलावा ओबीसी और अल्पसंख्यकों के अलावा सामान्य वोटर पर भी वे मंथन करेंगे.

ज़रूर पढ़ें