Lok Sabha Election: पूर्व वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया BJP में हुए शामिल, गाजियाबाद से लड़ सकते हैं चुनाव
Lok Sabha Election 2024: पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल (रिटायर्ड) आरकेएस भदौरिया ने राजनीति में एंट्री कर ली है. रविवार, 24 मार्च को भदौरिया बीजेपी में शामिल हो गए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व बीजेपी बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में वह पार्टी में शामिल हुए.
बता दें कि आरकेएस भदौरिया उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बाह तहसील के रहने वाले हैं. वह 30 सितंबर 2019 से लेकर 30 सितंबर 2021 तक 23वें वायुसेना प्रमुख के पद पर रहे. भदौरिया ने भारत को राफेल जेट दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बता दें कि वह उस टीम का नेतृत्व कर रहे थे, जो फ्रांस के साथ विमानों के लिए बातचीत कर रही थी.
गाजियाबाद से लड़ेंगे चुनाव!
पूर्व थलसेना प्रमुख जनरल वीके सिंह गाजियाबाद सीट से सांसद हैं. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो बीजेपी वीके सिंह की जगह भदौरिया को गाजियाबाद से उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है. बता दें कि बीजेपी अबतक 291 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है. वहीं, यूपी की गाजियाबाद सीट को लेकर सस्पेंस बरकरार है.
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद क्या बोले भदौरिया?
बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘अद्भुत नेतृत्व’ और ‘अद्वितीय दूरदर्शिता’ से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर और विकसित भारत का संकल्प लिया है और इस दिशा में वह लगातार प्रयास कर रहे हैं तथा कदम भी उठा रहे हैं. भदौरिया ने कहा, “मैंने भारतीय वायुसेना की सेवा चार दशकों तक की, लेकिन मेरी सेवा का सबसे अच्छा समय बीजेपी सरकार के नेतृत्व में पिछले 8 साल थे.”
“मैंने भारतीय वायुसेना की सेवा चार दशकों तक की, लेकिन मेरी सेवा का सबसे अच्छा समय भाजपा सरकार के नेतृत्व में पिछले 8 साल थे…”- भाजपा में शामिल होने के बाद बोले पूर्व वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया#BJP #RKSBhadauria #JoinBJP #VistaarNews pic.twitter.com/SxePzJOOPU
— Vistaar News (@VistaarNews) March 24, 2024
यूपी में कब-कब होगी वोटिंग?
- पहले चरण की वोटिंग: 19 अप्रैल (8 सीट)- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोटिंग होगी.
- दूसरा चरण: 26 अप्रैल (8 सीट)- अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में वोटिंग होगी.
- तीसरा चरण: 7 मई (10 सीट)- संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में मतदान होगा.
- चौथा चरण: 13 मई (13 सीट)- शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में वोटिंग होगी.
- पांचवां चरण: 20 मई (14 सीट)- मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोटिंग होगी.
- छठा चरण: 25 मई (14 सीट)- सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होगा.
- सातवां चरण: 1 जून (13 सीट)-महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में वोटिंग होगी.