Lok Sabha Election: खडूर साहिब से चुनाव लड़ेगा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह! वकील का दावा, असम की जेल में है बंद

Lok Sabha Election: पंजाब की खडूर साहिब सीट से अमृतपाल सिंह नामांकन दाखिल कर सकता है. अमृतपाल के वकील राजदेव सिंह खालसा ने यह जानकारी साझा की है.

अमृतपाल सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election: असम की जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रहा है. वह पंजाब की खडूर साहिब सीट से नामांकन दाखिल कर सकता है. ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के वकील राजदेव सिंह खालसा ने यह जानकारी साझा की है.

राजदेव सिंह खालसा ने कहा कि उन्होंने बुधवार को असम की डिब्रूगढ़ जेल में अमृतपाल सिंह से मुलाकात की. इस दौरान अमृतपाल सिंह से खालसा पंथ के हित में खडूर साहिब से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया. राजदेव ने दावा किया ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख ने अनुरोध स्वीकार कर लिया है. वह सात से 17 मई के बीच नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

पंजाब पुलिस ने लगाया था NSA

बता दें कि पिछले साल 23 फरवरी को अमृतपाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया था. किडनैपिंग और मारपीट के आरोपी लवप्रीत तूफान नाम के शख्स की गिरफ्तारी को लेकर यह हमला किया गया था. इस घटना पर पुलिस ने केस दर्ज किया था. इसके बाद अमृतपाल सिंह के कई सहयोगी पकड़े गए लेकिन वो कई दिनों तक फरार रहा.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी का मुरैना दौरा आज, जनसभा को करेंगे संबोधित, पुलिस-प्रशासन ने कसी कमर

बाद में अमृतपाल पर पंजाब पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) भी लगा दिया था. इस घटना के लगभग दो महीने बाद वह गिरफ्तार हुआ था. तभी से वो डिब्रूगढ़ जेल में बंद है.

पंजाब में कब होगी वोटिंग?

पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं. इनमें अमृतसर, आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साही, खडूर साहिब, फिरोजपुर, बठिंडा, फरीदकोट, लुधियाना, होशियारपुर, गुरदासपुर, जालंधर, पटियाला और संगरूर शामिल हैं. आपको बता दें कि यहां 1 जून को वोट डाले जाएंगे. पंजाब में कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के बीच मुख्य रूप से मुकाबला है. पिछले लोकसभा चुनाव में पंजाब की 8 सीटों पर कांग्रेस, 2 पर भाजपा, 2 पर शिरोमणि अकाली दल और एक सीट पर आम आदमी पार्टी को सफलता मिली थी.

ज़रूर पढ़ें