Lok Sabha Election: यूपी में सबसे कम तो असम में रिकॉर्ड तोड़ मतदान… तीसरे चरण में 2019 से कम रही वोटिंग

Lok Sabha Election: चुनाव आयोग के अनुसार छत्तीसगढ़ में 71.06 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 66.05 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 76.52 प्रतिशत और गोवा में 75.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

तीसरे चरण में 2019 से कम रही वोटिंग

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर वोट डाले गए. इस चरण में करीब 64.58 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 2019 में इन निर्वाचन क्षेत्रों में 67.33 प्रतिशत मतदान हुआ था.

निर्वाचन आयोग द्वारा देर रात जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, असम में सबसे अधिक 81.71 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, उत्तर प्रदेश में सबसे कम 57.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 71.06 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 66.05 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 76.52 प्रतिशत, गोवा में 75.20 प्रतिशत, बिहार में 58.18 प्रतिशत, गुजरात में 59.51 प्रतिशत, कर्नाटक में 70.41 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 61.44 प्रतिशत व दादरा और नगर हवेली-दमन और दीव में 69.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

पहले-दूसरे चरण में इतने प्रतिशत हुई वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पहले चरण पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को 102 निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ था. इसमें 66.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 88 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए थे. इसमें 66.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

इन हॉट सीटों पर डाले गए वोट

तीसरे चरण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), एसपी सिंह बघेल (आगरा), परषोत्तम रूपाला (राजकोट),  मनसुख मंडाविया (पोरबंदर) और प्रल्हाद जोशी (धारवाड़) की सीटों पर वोट डाले गए. बता दें कि भाजपा ने पिछले चुनाव में गुजरात, कर्नाटक व मध्य प्रदेश सहित तीसरे चरण की अधिकतर सीटों पर भारी बहुमत से जीत हासिल की थी.

वोटिंग के बाद पीएम मोदी ने कही ये बात

तीसरे चरण की वोटिंग के बाद पीएम मोदी ने लोगों का आभार जताया है. उन्होंने X पर लिखा, “सभी क्षेत्रों के मतदाताओं ने एनडीए और हमारे विकास एजेंडे में अपना विश्वास रखा है. इंडी गठबंधन अपने प्रतिगामी अर्थशास्त्र और पुरानी वोटबैंक राजनीति के कारण और भी प्रभाव खो रहा है.”

ज़रूर पढ़ें